शुक्रवार को अखिलेश यादव ने दिल्ली में जानबूझ कर हेलिकॉप्टर रोकने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले हर तरह के हथकंडे अपनाएगी। उनके इस आरोप पर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने तंज कसते हुए कहा कि फिर आप कहने लगेंगे की किसी ने हमारी साइकिल पंचर कर दी।
दरअसल शुक्रवार को दोपहर 1 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुज़फ्फरनगर में एक प्रेस कांफ्रेंस करना था। इसके लिए वे दिल्ली से उड़ान भरने वाले थे लेकिन उनका हेलिकॉप्टर काफी देर तक रुका रहा। हेलिकॉप्टर रुकने की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दी और कहा कि मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है। जनता सब समझ रही है।
हालांकि थोड़े देर बाद अखिलेश यादव ने मुज़फ्फरनगर के लिए उड़ान भरी। बाद में जब उनसे हेलिकॉप्टर उड़ने में हुई देरी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं हेलीकॉप्टर में बैठा था तो मुझे कैसे पता होगा कि क्या कारण था, मुझे 2-2:30 घंटे रोका गया। भाजपा चुनाव से पहले हर तरह के हथकंडे अपनाएगी। मुझे ये बताया गया कि आपके पहले भाजपा ने उड़ान भरी है तो उनके लिए एयर ट्रैफिक नहीं है लेकिन सपा के लिए एयर ट्रैफिक रहता है।
अखिलेश यादव के इन आरोपों पर भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया। नकवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनावी चौपाल पर चकल्लस कर रही है, टेक्निकल काम पर पॉलिटिकल पाखंड। अब आप कहने लगेंगे कि हमारा हेलीकॉप्टर 10 मिनट देर से उड़ा, फिर आप कहने लगेंगे की हमारी साइकिल पंचर हो गई वो भाजपा ने कर दिया।
हालांकि अखिलेश के आरोपों पर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि हाई एयर ट्रैफिक के कारण उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने में देरी हुई। इस दौरान अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर की रिफ्यूलिंग हुई और इसके बाद हेलिकॉप्टर को तुरंत उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई।