Congress Manifesto 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस ने 2 अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसके बाद बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि उन्होंने 55 सालों की नाकामी को अपने घोषणा पत्र में व्यक्त किया है। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने स्पेशल आर्म्ड फोर्स एक्ट को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला तो वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के घोषणापत्र में कश्मीरी पंडित का जिक्र नहीं होने को लेकर तंज कसा।

National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

कांग्रेस के घोषणापत्र पर योगी का तंज: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा, “इस चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व का ये झूठ दोबारा बेनकाब होगा और जनता कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को जोरदार जवाब देगी। उन्होंने 55 सालों की नाकामी को 55 पेज के अपने घोषणा पत्र के माध्यम से व्यक्त किया है।”

अमित शाह का हमला: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोलते हुए कहा, “मैं पूछना चाहता हूं कांग्रेस अध्यक्ष को, जो जवान देश की सीमा पर लड़ रहे हैं, उनको आप बल देना चाहते हो या मनोबल गिराना चाहते हो?” बता दें कि बीजेपी का आरोप है राहुल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा था कि उनकी सरकार आने पर स्पेशल आर्म्ड फोर्स एक्ट को हटाएगी।

वित्तमंत्री जेटली का कांग्रेस पर आरोप: कांग्रेस के घोषणापत्र पर बोलते हुए बीजेपी नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इसमें कई बातें ऐसी हैं जो खतरनाक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लगता है ये घोषणापत्र राहुल गांधी के टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले दोस्तों ने तैयार किए हैं। जेटली ने कांग्रेस की न्याय योजना को धोखा बताते हुए कहा कि घोषणा पत्र में ये साफ नहीं किया गया है कि इस योजना के लिए बजट कहां से आएगा।