राजस्थान में जारी हुई भाजपा की सूची में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी का नाम नहीं था ऐसे में राज्य सरकार के नंबर एक मंत्री युनूस खान का डीडवाना से टिकट भी खतरे में नजर आ रहा है। वहीं, नागौर से विधायक हबीबुर्रहमान ने भी कांग्रेस से हाथ मिला लिया है। इन सभी चीजों को ध्यान देते हुए ऐसा लगा रहा है कि भाजपा इस बार हिंदुत्व के एजेंडे पर लौटती नजर आ रही है और उनकी नजर हिंदु वोटो पर टिकी है। बता दें बीजेपी ने प्रतापपुरी को पोकरण से मैदान में उतारा गया है तो वहीं भोपा जी ओटा राम देवासी तीसरी बार सिरोही से मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही महंत अवधेशाचार्य नवलगढ़ विधानसभी सीट, बालकनाथ का नाम बहरोड़ और योगी आदित्यनाथ का नाम तिजारा सीट से आगे आ रहा है। आपको बता दें कि महंत चांथनाथ अलवर से सांसद रह चुके हैं वहीं महंत सुमेधानंद सीकर से सांसद हैं।
कौन हैं महंत प्रतापपुरी
महंत प्रतापपुरी बाड़मेर में तारातरा मठ के गादीपति है। बाड़मेर, चौहटन, जैसलमेर और सांतौर तक उनके मठ का प्रभाव है। गौरतलब है कि भाजपा ने पिछले चुनाव में जीतने के बावजूद शैतान सिंह का टिकट काटकर इन्हें मैदान में उतारा है। वहीं बात कांग्रेस की हो तो यहां से सालेह मोहम्मद को टिकट मिलता रहा है।
कौन हैं महंत बालकनाथ
पूर्व सांसद चांदनाथ के उत्तराधिकारी हैं नाथ संप्रदाय के बाबा मस्त नाथ मठ महंत बालकनाथ। बता दें अलवर सांसद चांदनाथ के देहांत के बाद बालकनाथ का नाम उपचुनाव में प्रत्याशी के तौर पर सामने आया था वहीं अब बहरोड़ से नाम एक बार फिर चर्चा में है। इस सीट से श्रम मंत्री जसवंत यादव विधायक हैं।
कौन हैं आदित्यनाथ योगी
आदित्यनाथ योगी मुस्लिम बहुल क्षेत्र तिजारा में 7 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। इनकी छवि एक हिंदूवादी नेता की है। इसके साथ ही ये आरएसएस समर्थक भी हैं। बता दें कि तिजारा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यहां के विधायक मास्टर मामन सिंह यादव हैं।
कौन हैं महंत अवधेशाचार्य
महंत अवधेशाचार्य झुंझुनू के लोहार्गल पीठ के महंत है जो नवलगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक वो इसके के लिए सीएम वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री प्रका जावड़ेकर से मिल चुके हैं। गौरतलब है कि नवलगढ़ से भाजपा आज तक कभी चुनाव नहीं जीत पाई है।
कौन हैं ओटा राम देवासी
पाली जिले के मुंडारा में चामुंडा माता मंदिर के भोपा के बतौर जाने जाते हैं ओटा राम देवासी। सिरोही से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं इसके साथ ही राज्य सरकार में गोपालन राज्य मंत्री। तीसरी बार भाजपा ने सिरोही से टिकट दिया।
कौन हैं महंत सुमेधानंद
सुमेधानंद वैदिक आश्रम पिपराली के संत है। वो पिछले कई सालों से क्षेत्र में गौ संरक्षण और शिक्षा संस्कार अभियान चले रहे हैं। बता दे बाबा रामदेव के कहने पर भाजपा ने उन्हें पिछला लोकसभा चुनाव सीकर से लड़वाया था।
कौन हैं महंत चांदनाथ
रोहतक के अस्थल नाथ संप्रदाय के बाबा मस्त नाथ मठ के महंत चांदनाथ गत लोकसभा चुनाव में भाजपा से सांसद रहे। इससे पहले बहरोड़ से विधायक भी रहे। 2017 में उनका निधन हो गया था।

