देशभर में लोकसभा चुनाव का प्रचार जारी है। दो चरणों का मतदान हो चुका है, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। बीजेपी की नजर प्रमुखता से दक्षिण भारत के उन राज्यों पर है जहां पार्टी कमजोर है। इसका अंदाजा पिछले दो सालों में पीएम मोदी के दक्षिण भारत के दौरों के बढ़ते आंकड़े से भी लगाया जा सकता है। 2019 और 2014 के लोकसभा चुनावों के मुक़ाबले इस बार पीएम मोदी ज़्यादा बार दक्षिण भारतीय राज्यों में गए हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े?

प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर उपलब्ध रिकॉर्ड बताते हैं कि पीएम मोदी ने 26 मई 2014 से 17 अप्रैल 2024 के बीच पांच दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु की 146 यात्राएं की हैं।

इसमें से 73 बार वह अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान इन राज्यों में गए। इनमें से एक तिहाई से ज़्यादा यात्राएं पीएम मोदी ने पिछले तीन सालों में की हैं।

कुल मिलाकर इस दौरान पीएम मोदी द्वारा की गई घरेलू यात्राओं में दक्षिणी राज्यों की हिस्सेदारी उनके पहले कार्यकाल में 14% थी और बढ़कर दूसरे कार्यकाल में 18% हो गई।

मौजूदा लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हुआ। केरल में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई। तेलंगाना और आंध्र में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा। कर्नाटक में 26 अप्रैल को 14 सीटों पर मतदान हुआ बाकी सीटों पर 7 मई को होगा।

किस राज्य में कितने दौरे?

पीएमओ के रिकॉर्ड बताते हैं कि पीएम मोदी देश में कुल 928 घरेलू दौरे किए। जिनमें उनके पहले कार्यकाल (2014-19) में 520 और दूसरे (मई 2019 के बाद) 408 दौरे शामिल हैं।

इनमें से प्रधान मंत्री ने सबसे ज़्यादा (153) उत्तर प्रदेश के दौरे किए हैं। उसके बाद गुजरात (87), महाराष्ट्र (61), एमपी (54), राजस्थान (49) और कर्नाटक (45) का आंकड़ा रहा।

प्रधानमंत्री ने पिछले 10 सालों में दक्षिणी राज्यों में सबसे ज़्यादा बार कर्नाटक का दौरा किया है। उसके बाद तमिलनाडु (39), केरल (25), तेलंगाना (22) और आंध्र (15) का स्थान रहा है। इन पांच राज्यों में लोकसभा की 543 सीटों में से 129 सीटों मौजूद हैं। कर्नाटक के अलावा बीजेपी को यहां खासा फायदा अभी तक हासिल नहीं हो सका है।

क्यों बीजेपी की नजरें दक्षिण भारत पर?

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में एक भी सीट नहीं मिली थी। जबकि पार्टी ने कर्नाटक में 51 फीसदी वोट शेयर के साथ 25 सीटें और तेलंगाना में 19.65 फीसदी वोट शेयर के साथ चार सीटें जीती थी।

रिकॉर्ड यह भी बताते हैं कि मोदी की दक्षिणी राज्यों की 146 यात्राओं में 64 आधिकारिक और 56 गैर-आधिकारिक यात्राएं शामिल थीं। कुल मिलाकर प्रधान मंत्री ने दक्षिणी राज्यों की अपनी 146 यात्राओं के दौरान 356 कार्यक्रमों में भाग लिया, जिनमें से 144 सार्वजनिक बैठकें थीं। जबकि 83 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास जैसे विकास संबंधी कार्यक्रम थे।