भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि पहली लिस्ट में 182 उम्मीदवारों के नाम हैं। लिस्ट में यूपी, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, बंगाल, राज्स्थान, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। लिस्ट के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी से, गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह और नागपुर से नितिन गडकरी मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही स्मृति ईरानी अमेठी से चुनावी मैदान में उतरेंगी। पहली लिस्ट में जहां तमाम बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं तो वहीं लालकृष्ण आडवाणी का नाम लिस्ट में नहीं है।

 

जानें कहां से कौन उतरेगा मैदान में:
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह<br /> लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह
नागपुर से नितिन गडकरी
गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह
– अमेठी से स्मृति ईरानी
– तिरुवनंतपुरम से कुम्मानम राजशेखरन
– बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल
जयपुर से राज्यवर्धन राठौर
-जम्मू से जुगल किशोर
– उधमपुर से जितेन्द्र सिंह
– अनंतनाग से सोफी यूसुफ
– श्रीनगर से खालिद जहांगीर
– टिहरी गढ़वाल से माया राजलक्ष्मी,
– गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत
– नैनीताल से अजय भट्ट
– हरिद्वार से डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
– अल्मोड़ा से अजय तमता

लोकसभा चुनाव 2019 के अलावा इस साल होंगे चार राज्यों में विधानसभा चुनाव: गौरतलब है कि 2019 राजनीति के हिसाब से काफी अहम वर्ष है। एक तरफ जहां इस साल लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं तो वहीं इस साल ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। विधानसभा चुनाव आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में होंगे।

 

क्या हैं 2019 लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख: बता दें कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और सात चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान किया जाएगा। वहीं बता दें कि पहले चरण में 20 राज्य- 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्य- 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्य- 115 सीटें, चौथे चरण में 09 राज्य-71 सीटें, पांचवे चरण में 07 राज्य-51 सीटें, छठे चरण में 07 राज्य-59 सीटें और सातवें चरण में 08 राज्य-59 सीटों पर मतदान होगा।