बिहार चुनाव में अभी तक के रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए हैं। इस चुनाव के अभी तक के रुझानों में जो सबसे अहम बात निकलकर सामने आ रही है, उसमें ये है कि शाम 7 बजे तक बिहार में भाजपा 72 सीटों पर आगे हैं और जदयू 40 सीटों पर आगे चल रही है। इस तरह एनडीए में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अब बिहार में भाजपा बड़े भाई की भूमिका में आ जाएगी?
जब यही सवाल एबीपी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में जदयू नेता अरविंद निषाद से पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। अरविंद निषाद ने कहा कि ‘भाजपा और जदयू में कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं है ब्लकि दोनों जुड़वा भाई हैं।’ दरअसल रुझानों को देखते हुए भाजपा में भी ये मांग उठने लगी है कि सीएम उम्मीदवार भाजपा का होना चाहिए। हालांकि जदयू का इसके बचाव में कहना है कि चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार को सीएम उम्मीदवार तय किया गया था और यही वजह है कि नीतीश ही सीएम बनेंगे!
भाजपा एससी मोर्चा के प्रमुख अजीत चौधरी ने अपने एक बयान में कहा था कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि अब भाजपा का ही सीएम बनना चाहिए। भाजपा राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस बीच डिप्टी सीएम सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। उनके साथ बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी नीतीश से मिलने गए हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।