11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है। ऐसे में सियासी पारा बढ़ रहा है और बयानों का सिलसिला तेज हो गया। चुनावी मौसम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू दिया। शुक्रवार (29 मार्च) को सुबह 8 बजे से उनका इंटरव्यू शुरू हुआ। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पुलवामा अटैक से लेकर अभिनंदन वर्तमान पर बात की।

250 करोड़ वाला सीएम या 250 कपड़ों वाला:  अर्नब गोस्वामी के साथ रिपब्लिक भारत पर पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की। ऐसे में पीएम मोदी के सामने एक सवाल आया कि कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मोदी के पास 250 जूते और कपड़े हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा- ‘जिस वक्त यह बयान आया उसी दिन मेरी पब्लिक मीटिंग थी। उनका यह आरोप झूठा होते हुए भी मैं स्वीकार करता हूं।  लेकिन एक सवाल भी है कि जनता को 250 करोड़ रुपए खुद के लिए पैदा करने वाला पीएम चाहिए या 250 कपड़ों वाला। मुझ पर 250 जोड़ी कपड़े रखने का आरोप लगा जो 250 जोड़ी कपड़े 250 करोड़ चुराने से अच्छा है।’

पाकिस्तान को पीएम मोदी का मैसेज: पाकिस्तान के बारे में पीएम मोदी ने कहा- ‘पाकिस्तान अपनी जनता के लिए जो करना है करती रहे। वो उनका लोकल मामला है। भारत की बस एक ही मांग है कि टेरेरिज्म को छोड़ो। उसके बाद आप भारत का मुंह भी नहीं देखेंगे तो चलेगा।’ इसके बाद पीएम मोदी ने कहा- ‘क्या आप अपेक्षा करते हैं कि मैं आपको सब टीवी चैनल पर बोलूं, क्या आप चाहते हैं कि आगे की प्लानिंग को मैं मीडिया पर बता कर कार्ड खोलूं।’ एयर स्ट्राइक पर पीएम मोदी ने कहा- ‘जब भी ऐसी घटना हुई है मेरी पाकिस्तान से बात हुई है। हर बात उनकी तरफ से सिर्फ यही आश्वासन मिला है कि वो एक्शन लेंगे। लेकिन अब मैं उनके किसी ट्रैप पर नहीं फंसना चाहता हूं और नतीजा सबके सामने हैं। मेरी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर सकता। जनता ने विपक्ष के मुंह पर ताला लगाया।

National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

बेरोजगारी पर मोदी जवाब: बेरोजगारी के सवाल पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला किया और कहा- ‘जब उनके पासा डाटा नहीं है तो कैसे कह सकते हैं कि बेरोजगारी है।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा- ‘वाजपेयी सरकार के बारे में गलत प्रचार किया गया था। उनकी सरकार में भी बार बार यही कहा गया कि बेरोजगारी है और उनकी सरकार चली गई लेकिन जब बाद में डाटा सामने आया तो पता चला की उनकी सरकार में 6 करोड़ लोगों को नौकरी मिली थी जबकि यही डाटा यूपीए की सरकार में 1.5 करोड़ पर सिमट गया था।

अभिनंदन के बारे में क्या बोले पीएम मोदी: इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अभिनंदन के बारे में भी बात की और कहा- अभिनंदन जब पाकिस्तान में था, विपक्ष ने अभिनंदन मामले में षडयंत्र रचा लेकिन अभिनंदन पर विपक्ष की राजनीति धरी की धरी रह गई। जब अभिनंदन की घटना घटी को देश के सभी दलों को आगे आकर कहना चाहिए था कि हमें देश की सेना पर गर्व है कि उसने F16 को मार गिराया। लेकिन इसकी जगह वो सभी अभिनंदन कब वापस आएगा की राह पर चल पड़े। विपक्ष ने रात में कैंडल लाइट मार्च निकाले और हमले को मुद्दा बनाने का षडयंत्र तैयार कर लिया था। लेकिन जैसे ही पाकिस्तान के पीएम ने अभिनंदन की रिहाई की घोषणा की तो विपक्ष की सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं।

 

2019 में मोदी के सामने कौन: पीएम मोदी के सामने 2019 में कौन चुनौती है के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा- ‘ मैं समझता हूं कि आप लोगों के सामने टीआरपी की समस्या हो जाती है। जैसे जब तक क्रिकेट मैच में पाकिस्तान और भारत आमने सामने न हो तब तक टिकट ज्यादा नहीं बिकते हैं वैसे ही जब तक दो तीन दमदार चेहरे सामने न हो तब तक आपको टीआरपी नहीं मिलती। टीआरपी के लिए ही 2014 में केजरीवाल और राहुल गांधी को लाया गया। हालांकि वो फेल रहे। लेकिन इस बार भी मोदी के सामने कोई नहीं है। क्योंकि जनता ने पहले 30 साल में जो दुख देखे हैं और हाल ही में 5 साल में जो अनुभव किया है। उसका अंतर वो समझती है। ऐसे में जनता को पता है कि किसे वोट देना है। वहीं 2024 में शायद कोई चेहरा उभरकर आए, जो आज कहना कठिन है।