भाजपा के गढ़ माने जाने वाले यूपी के बरेली में सोमवार को जमकर बवाल काटा गया। बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बंधक बना लिया और लगातार नारेबाजी की। अब जानकारी के लिए बता दें कि बरेली में पिछले कई दिनों से भाजपा खेमे में तनाव की स्थिति दिख रही है। जब से बीजेपी की तरफ से संतोष गंगवार का टिकट काटा गया है, कई कार्यकर्ता नाराज हैं और खुद संतोष के समर्थक सड़क पर उतर चुके हैं।

असल में इस बार बीजेपी ने बरेली सीट से छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में तो वे हारे थे, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन पर दांव चल दिया है। लेकिन बीजेपी का ये दांव पार्टी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया है। उन्हें ये बात समझ नहीं आ रही कि आठ बार के सांसद संतोष गंगवार का टिकट पार्टी ने इस बार क्यों काटा है और इसके ऊपर एक हारे हुए प्रत्याशी पर क्यों भरोसा जताया।

अब नाराज कार्यकर्ताओं को ऐसा लगता है कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की इसमें बड़ी भूमिका है। उनकी वजह से ही संतोष गंगवार का टिकट काटा गया है, इसी वजह से सोमवार को जब भूपेंद्र चौधरी नाराज कार्यकर्ताओं से मिलने संतोष गंगवार के निवास पर पहुंचे थे। लेकिन वहां पर भीड़ ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी की गई। इस पूरे घटनाक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुटकी ली है।

उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा कि उप्र भाजपा ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा के अंदर असंतोष उबाल पर है। हालिया मामले में उप्र के बरेली शहर में भाजपा सांसद के कार्यालय में उप्र भाजपा के अध्यक्ष को भाजपाई कार्यकर्ताओं ने ही घेर लिया क्योंकि उनके अपने भाजपाई मेयर ने कुर्मी समाज के प्रति अति आपत्तिजनक अभद्र बात कही थी। पूरे देश में इसी तरह की बात के लिए क्षत्रिय-ठाकुर-राजपूत समाज भाजपा को हराने के लिए गंगाजल उठाकर संकल्प ले रहा है या देवी माँ की कसमें खा रहा है। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश सब जगह भाजपा हार रही है। भाजपा का अहंकार जनता तोड़ देगी।