Bhind Lok Sabha Election 2024 Date, Candidate Name, Caste Wise Population: लोकसभा चुनाव का ऐलान होने में अब महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इसमें मोदी सरकार की तीसरी बार अग्निपरीक्षा होने वाली है। इन चुनावों को मध्य प्रदेश में भी सियासी पारा गर्म है। यहां की एक सीट ऐसी है, जहां बीजेपी लगातार 9 बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी है। जी हां, ये सीट भिंड की है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भिंड की सीट पर क्या एक बार फिर भगवा दल कब्जा जमाने में कामयाब हो पाएगा, या फिर कांग्रेस की जीत का सूखा खत्म हो सकेगा।

कौन हैं इस बार के प्रत्याशी

भिंड लोकसभा सीट पर हमेशा से ही बीजेपी का गढ़ रही है। भिंड से पिछली बार संध्या राय को बीजेपी ने मैदान में उतारा था जबकि कांग्रेस की तरफ से देवाशीष जरारिया मैदान में थे। बीजेपी की संध्या राय ने आसानी से जीत दर्ज की थी। बीजेपी एक बार फिर संध्या राय पर ही विश्वास जताया है। वहीं कांग्रेस ने इस बार भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी घोषित किया है।

क्रम संख्यालोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशीप्रत्याशी
1बीजेपीसंध्या राय
2कांग्रेसफूल सिंह बरैया

2019 में भारी पड़ी थी बीजेपी

साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो मोदी लहर में बीजेपी की संध्या राय 5,27,694 वोट हासिल करके विजेता बनी थीं। दूसरे नंबर कांग्रेस के देवाशीष जरारिया और तीसरे नंबर पर बाबू राम जमोर थे।

क्रम संख्या2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीसंध्या राय5,27,954जीत
2कांग्रेस देवाशीष जरारिया3,27,809
3बसपाबाबूराम जामोर66,613

2014 में भी खिला था कमल

2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी के भागीरथ प्रसाद 4,04,474 वोट के साथ पहले नंबर पर रहते हुए विजेता बने थे। कांग्रेस नेता इमरती देवी दूसरे और बीएसपी प्रत्याशी मनीष कतरोलिया तीसरे नंबर पर रहे थे।

क्रम संख्या2014 लोकसभा चुनावों के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीडॉ भागीरथ प्रसाद4,04,474जीत
2कांग्रेस इमरती देवी2,44,513
3बसपामनीष कातरोलिया33,803

2009 में किसका पलड़ा था भारी?

2009 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करना भी अहम है। बीजेपी ने 2009 में अशोक अर्गल को प्रत्याशी बनाया था। वे 2,27,365 वोट हासिल करते हुए विजेता बने थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस नेता भगीरथ प्रसाद थे। तीसरे नंबर पर बीएसपी नेता डीआर राहुल थे।

क्रम संख्या2009 लोकसभा चुनावों के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीअशोक अर्गल2,27,365जीत
2कांग्रेसडॉ भागीरथ प्रसाद2,08,479
3बसपाडी आर राहुल60,803

क्या है जातीय समीकरण?

भिंड लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर पिछले 9 लोकसभा चुनावों से बीजेपी का ही कब्जा है। भिंड लोकसभा सीट से विजयराजे सिंधिया सिंधिया, उनकी बेटी वसुंधरा राजे सिंधिया भी चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि विजयराजे सिंधिया ने यहां चुनाव जीता था जबकि वसुंधरा राजे सिंधिया चुनाव हार भी चुकी है। 2011 की जनगणना के मुताबिक भिंड की आबादी 24,89,759 है जिसकी 75.3 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 24.7 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है। भिंड में 23.1 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है और .85 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है।