Lok Sabha Election 2019: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आजाद ने कहा कि उन्होंने ऐसा करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि महागठबंधन मोदी के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश कर सकता है। भीम आर्मी ने शनिवार को वाराणसी में एक बाइक रैली भी आयोजित की। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन के मुताबिक, इस रैली में आजाद भी शामिल हुए।
National Hindi News Today LIVE: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आजाद ने कहा, ‘मैंने शनिवार को अपने वाराणसी दौरे के लिए जिला प्रशासन से इजाजत मांगी है। मैं इस सीट से चुनाव लड़ रहा हूं और इसे मेरे चुनावी अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा सकता है। हम एक धार्मिक स्थान से शुरुआत करना चाहते थे, इसलिए हमने वाराणसी में संत रविदास मंदिर को चुना है। हम बाइक से कलेक्टरेट से लेकर रविदास गेट तक करीब 7 किमी का सफर तय करेंगे।’ आजाद ने बताया, ‘मैं एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरूंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई ऐसा शख्स यूपी से जीते जो हमारे देश को कमजोर कर रहा है। मैंने पहले ही कहा है कि अगर बहनजी (मायावती), अखिलेश भाई और मुलायम सिंह यादव इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते तो मैं वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा। मैं मोदी के खिलाफ एक मजबूत प्रत्याशी चाहता था, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। मैं मोदी को आसानी से जीतने नहीं दूंगा।’
आजाद के मुताबिक, फिलहाल भीम आर्मी के वे एकलौते सदस्य हैं, जो चुनावी मैदान में है। किसी राजनीतिक दल से गठबंधन या किसी को समर्थन देने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने कहा कि वर्तमान में वह किसी पार्टी को समर्थन नहीं कर रहे। वह यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि उनका समर्थन कौन करता है।