पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया है। ममता बनर्जी ने सोमवार को पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि क्या वो हमे अपना नौकर समझते हैं कि जब भी मुझे बुलांएगे तो मैं चली जाऊंगी। इसके बाद ममता ने कहा कि वो उन्हें पीएम नहीं मानती हैं और चुनाव के वक्त किसी भी हालत में उनके साथ एक मंच नहीं शेयर करेंगी। ऐसे में जब नया पीएम आएंगे तो वो उनसे बात करेंगी। ममता के तीखे हमले यही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि क्या पीएम अपनी पत्नी की देखभाल करते हैं ? तब क्या वे आपकी देखभाल कर सकते हैं ?

क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक शनिवार को चक्रवात फानी के सिलसिले में पीएम मोदी ने चर्चा करने के लिए सीएम ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की थी। लेकिन किन्हीं वजहों से बात नहीं हो पाए क्योंकि सीएम की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया। इसके बाद पीएम ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात की। इस ही बात को लेकर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला किया।

National Hindi News, 6 May 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में

मुझे आपसे भीख की जरूरत नहीं: ममता बनर्जी ने आगे कहा कि उन्होंने एक हमें एक पत्र भेजा था। हमें कैलैकुंडा में मीटिंग के लिए बुलाया गया था। लेकिन मुझे आपसे भीख की जरूरत नहीं है। मैं अपने राज्य के फंड से इस आपदा के लिए फंड दूंगी। इसके बाद ममता ने कहा- आप एक सीएम को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं?

 

बिन सीएम आप कैसे मीटिंग कर सकते हैं: ममता बनर्जी के हमले यही नहीं रुके और उन्होंने पीएम मोदी के लिए कहा – ‘आप बिना सीएम के मीटिंग कैसे कर सकते हैं ? आप तब कहां थे जब झारग्राम जल रहा था। वैसे भी मुझे आपसे कोई मदद नहीं चाहिए। आप यहां सिर्फ बैठकों के लिए यहां आ रहे हैं। लेकिन मुझे आपसे क्यों मिलना चाहिए।’ ममता ने कहा- क्योंकि यह बंगाल है इसलिए हम आपको सुनते हैं, अगर ये कोई और राज्य होता तो आपको बाहर निकाल दिया होता।