Banmankhi Assembly Election Result 2025: बनमनखी विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत का चौका लगाते हुए लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर ली है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण कुमार ऋषि ने कांग्रेस प्रत्याशी देव नारायण रजक को 45296 वोटों से हराया है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कृष्ण कुमार को कुल 122494 वोट मिले हैं, जो कुल वोट का 57.26 प्रतिशत है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी देव नारायण रजक को 77198 वोट मिले हैं। इस सीट पर जन सुराज पार्टी के मनोज कुमार तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें कुल 6676 वोट मिले हैं। 

पार्टीउम्मीदवार वोटजीत/हार
भाजपा कृष्ण कुमार ऋषि122494 जीत
कांग्रेस देव नारायण रजक77198 
जन सुराज पार्टीमनोज कुमार रीषी6676 

बिहार विधानसभा चुनाव में बनमनखी विधानसभा सीट काफी अहम मानी जाती है। पिछली बार भी यहां पर एक रोचक मुकाबला देखने को मिला था। यह सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है। सबसे पहले 1962 में इस सीट पर चुनाव हुआ था।

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्हें 93,594 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे नंबर पर राजद के उपेंद्र शर्मा रहे थे, जिन्हें 65,851 वोट हासिल हुए। दिलचस्प बात यह रही कि बनमनखी सीट पर नोटा दबाने वालों की संख्या भी 5,384 रही।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी?

2020 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
कृष्ण कुमार ऋषिबीजेपीजीते93,59451.74%
उपेंद्र शर्माआरजेडीदूसरा65,85136.41%
नोटाNOTAतीसरा5,3842.98%

2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के कृष्ण कुमार ऋषि ने इस सीट पर कब्जा जमाया था। तब उन्हें 59,053 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर राजद के संजीव कुमार पासवान रहे थे, जिन्हें 58,345 वोट हासिल हुए थे। तीसरे नंबर पर निर्दलीय जय किशोर पासवान रहे, जिनके खाते में मात्र 7,458 वोट गए थे।

2015 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
कृष्ण कुमार ऋषिबीजेपीजीते59,05335.82%
संजीव कुमार पासवानआरजेडीदूसरा58,34535.39%
जय किशोर पासवाननिर्दलीयतीसरा7,4584.52%

अगर थोड़ा और पीछे चलें तो 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के कृष्ण कुमार ऋषि ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। उस समय उन्हें 67,950 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर राजद के धरमलाल ऋषि रहे, जिन्हें 23,060 वोट मिले थे। तीसरे पायदान पर निर्दलीय श्याम देव पासवान रहे और उन्हें 11,888 वोटों से संतोष करना पड़ा।

2010 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
कृष्ण कुमार ऋषिबीजेपीजीते67,95053.71%
धरमलाल ऋषिआरजेडीदूसरा23,06018.23%
श्यामदेव पासवाननिर्दलीयतीसरा11,8889.40%

बनमनखी सीट पर मुस्लिम और यादव मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन यहां राजपूत, ब्राह्मण, कुर्मी, रविदास और पासवान समुदाय के वोटर भी निर्णायक प्रभाव डालते हैं। इस बार भी इस सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE: यहां जानें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन चल रहा आगे