मध्यप्रदेश में सियासी पारा चढ़ा है और सभी जन प्रत्याशी बैठकों और जनसपंर्क में लगे हुए है। ऐसे में बीते कल (बुधवार) को शिवपुरी कलेक्ट्रेट में होने वाली चुनाव से संबंधित बैठक में शामिल होने निकले कोलारस विधानसभा सीट से बसपा (बहुजन समाज पार्टी) प्रत्याशी अशोक शर्मा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं आईटीबीपी परिसर में जाकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
हमले की जगह के पास ही था आईटीबीपी परिसर
जानकारी के मुताबिक पहले दो बाइक सवारों ने अशोक शर्मा की गाड़ी रुकवाई और गाड़ी रुकते ही अचानक 6-7 लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले में उनके साथ गाड़ी में मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई। गौरतलब है कि हमले वाली जगह से कुछ दूर ही आईटीबीपी परिसर भी है। अशोक ने कैंप में घुसकर सुरक्षा बल को सारी बात बताकर अपनी जान बचाई। हमले की जानकारी अशोक ने पुलिस को दी और साथ ही एक नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों पर मामला भी दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में जिले में किसी भी प्रत्याशी पर जानलेवा हमले की ये पहली घटना है।
पुलिस सुरक्षा की मांग
बता दें कि चुनाव में होने वाली आशंकित हिंसा के चलते शिवपुरी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। जबकि 11 दिसंबर को नतीजे सबके सामने होंगे। गौरतलब है कि 2013 के चुनाव में भाजपा को 165 सीटें जबकि कांग्रेस को 58 सीटें मिली थीं।