Assembly Elections Results 2023 : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने BRS को सत्ता से बाहर कर दिया है। तीन राज्यों में जीत हासिल करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह सुशासन की जीत है। आज की विजय ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने आगे कहा, “इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है…” यहां जानिए चार राज्यों के चुनाव परिणाम Madhya Pradesh Elections Result Telangana Elections ResultRajasthan Elections Result Chhattisgarh Elections Result

Live Updates

Vidhan Sabha Chunav Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें जानिए जनसत्ता के साथ

19:35 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: आदिवासी समाज ने किया कांग्रेस का सफाया-PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया। यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है। इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है। मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा, भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पन अतूलनीय है…”

19:05 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections LIVE: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। वह थोड़ी देर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

18:27 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: बीजेपी ने राजस्थान में छुआ जीत का आंकड़ा, 102 सीटों पर जीती, 13 पर आगे

राजस्थान में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत पा लिया है। पार्टी 102 सीटों पर जीत गई है जबकि 11 पर आगे है।

17:16 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: पीएम मोदी में लोगों का अटूट विश्वास- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रचंड जीत, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली ‘डबल इंजन’ सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है। राजस्थान की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों के अटूट विश्वास की जीत है।

17:10 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: शिवराज 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीवी अभिनेता से कांग्रेस नेता बने विक्रम मस्तल शर्मा को 1,04,974 वोटों के अंतर से हराकर अपनी बुधनी सीट बरकरार रखी।

17:09 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: कांग्रेस अपने दम पर चुनाव जीतने में सक्षम नहीं- केसी त्यागी

जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘इंडिया’ गठबंधन के दूसरे दलों की अनदेखी की, लेकिन वह अपने दम पर जीतने में सक्षम नहीं है।

16:58 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: मोदी के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले की निवास सीट पर कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से 9,723 मतों से हार गए हैं।

16:47 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को कहा- थैंक्यू

पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, “जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा बीजेपी में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।”

15:36 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result 2023: रेल मंत्री ने दिया पीएम मोदी को जीत का क्रेडिट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का अच्छा प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के प्रति लोगों का विश्वास और गरीबों के प्रति उनकी चिंता का परिणाम है। वैष्णव ने कहा कि लोग जानते हैं कि केवल मोदी ही भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का अच्छा प्रदर्शन केंद्र और राज्य में पार्टी की ‘डबल इंजन सरकार’ द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी परिणाम है।

15:18 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: मैंने कहा था 2003 के नतीजे दोहराएंगे- प्रह्लाद पटेल

जबलपुर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “मैंने कहा था कि 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा और आज यह नतीजों में देखा जा सकता है… मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं…”

15:16 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: राजस्थान में बीजेपी का जश्न

जयपुर में चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी राजस्थान में 115 सीट से आगे चल रही है जिसके मद्देनजर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी के अन्य नेता जयपुर में पार्टी कार्यालय में जश्न मना रहे हैं।

15:15 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: गरीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास रखते हैं- पीएम मोदी

ओडिशा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “वंचित वर्ग, गरीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास रखते हैं, यह उसका प्रमाण है। यह उन लोगों को करारा जवाब है जिन लोगों ने तमाम प्रकार के अपमान के शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोले। भारत की जनता ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है…”

15:14 (IST) 3 Dec 2023
Rajasthan Assembly Elections Result LIVE: वसुंधरा बोलीं- ये पीएम मोदी की गारंटी की जीत

जयपुर में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, “राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है…यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है…”

15:12 (IST) 3 Dec 2023
Rajasthan Assembly Elections Result LIVE: अमीन कागजी जीते

राजस्थान की किशनपोल सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अमीन कागजी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 7056 मतों से जीते: निर्वाचन आयोग।

15:11 (IST) 3 Dec 2023
Rajasthan Assembly Elections Result LIVE: वसुंधरा राजे ने जीता झालरापाटन

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से चुनाव जीत गई हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, वसुंधरा राजे ने 53,193 मतों से जीत दर्ज की।

15:09 (IST) 3 Dec 2023
CG Assembly Elections Result LIVE: बीजेपी ने 54 सीटों पर आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़े को प्राप्त करती प्रतीत हो रही है। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार भाजपा 54 सीट पर तथा कांग्रेस 33 सीट पर आगे है। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी।

15:07 (IST) 3 Dec 2023
Rajasthan Assembly Elections Result LIVE: बीजेपी ने जीती बहरोड़ और विद्यानगर सीट

राजस्थान की बहरोड़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार जसवंत सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 17,223 मतों से जीते। विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी 71,368 मतों से जीतीं: निर्वाचन आयोग।

15:04 (IST) 3 Dec 2023
Telangana Assembly Elections Result: कांग्रेस जीती जुक्कल और मेडक विधानसभा सीट

तेलंगाना में कांग्रेस ने जुक्कल और मेडक से जीत हासिल की, बीआरएस ने कुथबुल्लापुर सीट जीती: निर्वाचन आयोग

13:13 (IST) 3 Dec 2023
Rajasthan Assembly Elections Result LIVE: कौन होगा राजस्थान का सीएम?

रुझानों में बीजेपी के आगे निकलने पर जब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह ‘‘बहुत जल्द और सुचारू रूप से’’ होगा। राजस्थान से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ‘जादू’ इस रेगिस्तानी राज्य में काम नहीं कर रहा है।

13:11 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है ‘मोदी की गारंटी’- BJP

BJP ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के बीच कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है और वह है ‘मोदी की गारंटी’। पार्टी ने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का समर्थन किया है और कांग्रेस के झूठे वादों को खारिज कर दिया है। भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया मतगणना के शुरुआती रुझानों के बाद आई।

12:58 (IST) 3 Dec 2023
Telangana Assembly Elections Result LIVE: तेलंगाना में कांग्रेस का रोड शो

तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी रुझानों से उत्साहित होकर हैदराबाद में रोड शो निकाल रहे हैं।

12:55 (IST) 3 Dec 2023
MP Assembly Elections Result LIVE: मोदी की सभाएं और अपील जनता के दिल को छू गईं – शिवराज

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में बीजेपी को अधिक सीट मिलने से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभाएं एवं अपील जनता के दिल को छू गईं और ये रुझान उसका परिणाम है। शिवराज चौहान ने भोपाल में मीडिया से कहा, “मध्यप्रदेश में भाजपा की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास को दर्शाते हैं। उन्होंने जो सभाएं कीं, जनता से अपील की, वे जनता के दिल को छू गईं। उसी की वजह से यह परिणाम एवं रुझान आ रहे हैं।”

12:38 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: यह कांग्रेस की हार नहीं है, वामपंथ की हार है- आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह कांग्रेस की हार नहीं, वामपंथ की हार है। कुछ दिनों से कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता घुस आए थे, उनका बड़ा प्रभुत्व है। कांग्रेस के सभी फैसलों में उनकी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है। वो कुछ नेता कांग्रेस को महात्मा गांधी के रास्ते से हटाकर वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं और ले जा रहे हैं। जो कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर आई है, उसे आज सनातन विरोधी के नाम से पहचाना जाना लगा है। कांग्रेस ने अगर उन्हें नहीं निकाला तो उसकी हालत AIMIM जैसी हो जाएगी।

12:29 (IST) 3 Dec 2023
CG Assembly Elections Result LIVE: भूपेश बघेल 1452 वोटों से आगे

छत्तीसगढ़ के सीएम और पाटन से कांग्रेस के प्रत्याशी इस समय 1452 वोटों से आगे चल रहे हैं। पांच राउंड के बाद उन्हें 26,854 वोट हासिल हुए हैं।

12:27 (IST) 3 Dec 2023
CG Elections Result LIVE: छत्तीसगढ़ में बीजेपी आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी आगे निकल गई है। इस समय छत्तीसगढ़ में 54 और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है।

12:21 (IST) 3 Dec 2023
Rajasthan Assembly Elections Result LIVE: राजस्थान में बड़ी बढ़त की तरफ बीजेपी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं। चुनाव आयोग की बेवसाइट के मुताबिक बीजेपी 112 सीटों पर आगे चल रही है।

12:15 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: एमपी में प्रचंड बहुमत की तरफ बीजेपी

चुनाव आयोग के आकंड़ों के अनुसार, बीजेपी एमपी में प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है। बीजेपी 157 सीटों पर आगे चल रही है।

12:08 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता

राजस्थान विधानसभा चुनाव के रुझानों से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ता जमकर जश्न मना रहे हैं। फिलहाल रुझानों में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है।

12:02 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: छह दिसंबर को बैठक करेंगे ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता

विपक्षी INDIA गठबंधन के नेता अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए आगामी छह दिसंबर को बैठक करेंगे।

यह बैठक छह दिसंबर की शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर होगी। सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। विपक्षी दलों की यह बैठक पांच राज्यों-मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के बाद हो रही है।

12:00 (IST) 3 Dec 2023
Assembly Elections Result LIVE: तीन राज्यों में बीजेपी, एक में कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग के आकंड़ों के अनुसार, बीजेपी ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। कांग्रेस पार्टी को सिर्फ तेलंगाना से संतोष करना पड़ रहा है।

Assembly Elections Results 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों, राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों, तेलंगाना की 199 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है तो वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच फाइट है।