मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा का जलवा दिख रहा है। मध्य प्रदेश फिर से वह सरकार बनाने को तैयार दिख रही है। वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी वह सत्ता में आती दिख रही है। कांग्रेस तीनों राज्यों में बैकफुट पर दिख रही है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर करके पूछा है पनौती कौन?

कनेरिया ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर उनके ट्वीट को राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं पर तंज की तरह देखा जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेले गए इस मैच को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। भारत की हार के बाद राहुल समेत विपक्ष के कई नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने प्रधनामंत्री मोदी को पनौती तक बता दिया था।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, ” अच्छे भले हमारे लड़के वहां पे वर्ल्ड कप जीत जाते, पर पनौती हरवा दिया। ” राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने चुनाव आयोग (ECI) से शिकायत की थी। आयोग ने कांग्रेस नेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ड्राइविंग सीट पर

रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर आगे हैं। राजस्थान में बीजेपी 113 और कांग्रेस की 71 सीटों पर आगे चल रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 53 सीटों और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। तेलंगाना में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पार्टी 65 सीटों पर आगे है।