पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में भले ही बीजेपी को तगड़ा झटका लगा हो, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली उसकी हार एकतरफा नहीं थी। इन दोनों ही राज्यों में दोपहर डेढ़ बजे तक बीजेपी और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला नजर आ रहा था। इस बीच, मंगलवार दोपहर दिल्ली के दीनदयाल मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय पर काले सूट पहने करीब 75 पुलिसवालों की टीम पहुंची। उन्होंने पूरे परिसर की सुरक्षा जांच की और कोनों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली। चर्चा होने लगी कि पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचने वाले हैं। हालांकि, 3 बजे से हालात बदलने लगे और रुझानों में राजस्थान में बीजेपी पिछड़ने लगी। इसके बाद, मुख्यालय के दरवाजे पर सिर्फ 4 पुलिसवाले रह गए। अब सारी गहमागहमी भी खत्म हो गई, पीएम नहीं आ रहे थे।
ट्रेंड आना शुरू होने के बाद सुबह साढ़े 8 बजे के करीब, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री पहुंचे। उनका सामना उन कठिन सवालों से हुआ, जिनमें पूछा गया कि क्या बीजेपी के संभावित खराब प्रदर्शन की वजह से ज्यादा नेता नहीं आए? शास्त्री ने नेताओं के न पहुंचने की वजह जाड़े के दिनों के आलस्य को बताया। हालांकि, सुबह 10 बजे तक शायद ही कोई सीनियर नेता मौजूद था। मौजूद थे तो करीब 6 बीजेपी कार्यकर्ता, जो यह चर्चा करते सुनाई पड़े कि पार्टी को ‘ऐसे झटके की जरूरत थी।’
बिहार की राजनीति की चर्चा करते हुए एक ने कहा, ”(आरएलएसपी नेता उपेंद्र) कुशवाहा ने भी (एनडीए) छोड़ दिया। वह क्या मांग रहे थे? तीन सीट्स? ये आसानी से दी जा सकती थी।…इतना ज्यादा घमंड हमें कहीं का नहीं छोड़ेगा।” सुबह करीब साढ़े दस बजे बीजेपी के टीवी पर परिचित चेहरे-अनिल बलूनी, संबित पात्रा, शाहनवाज हुसैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे और खुद को सामान्य दिखाने की कोशिश की। राजस्थान में हालात अपेक्षा के उलट बेहद बुरे नहीं रहे और आखिरी नतीजे कुछ और होंगे आदि दलीलों से वे पार्टी का बचाव करते नजर आए। हालांकि, बीजेपी प्रवक्ताओं का यह रुख बहुत सारे कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आया। उनमें से एक ने सुरक्षाकर्मी के बगल से गुजरते हुए तंज कसा, ‘नेताजी, जरा जमीन पर देखकर चहिए।’ पार्टी कार्यकर्ता मुस्कुराया और गार्ड को बताया कि बीजेपी से कहां गलती हुई। उसने कहा, ‘बीजेपी धीरे धीरे कांग्रेस बनती जा रही है। हमने लोगों से जुड़ाव खो दिया है।’
Election Result 2018 Highlights: Rajasthan | Telangana | Mizoram | Madhya Pradesh | Chhattisgarh Election Result 2018