Assembly Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आ रही हैं। इसी महीने की अलग-अलग तारीखों में मिजोरम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में चुनाव होने हैं, नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में मतदान दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में 25 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं बीजेपी छत्तीसगढ़ में आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। माना जा रहा है कि बीजेपी अपने घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान कर सकती है। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लांच करने का कार्यक्रम दोपहर एक बजे आयोजित होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे
Assembly Election 2023 LIVE UPDATES:मप्र में बागियों से तंग कांग्रेस-भाजपा
Assembly Election 2023 LIVE: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कोरट्ला में जनसभा के दौरान कहा, “…तेलंगाना एक अमन पसंद रियासत है, जब तक केसीआर ज़िंदा है तब तक यह अमनपसंद रियासत ही रहेगा, कोई समझौता नहीं होगा…”
Assembly Election 2023 LIVE: राजस्थान के करौली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “…हमारी गारंटियों पर जनता विश्वास कर रही है… लोगों को यकीन है कि हमने जो कहा है वो किया है और आगे भी करेंगे इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस बार राजस्थान में जनता हमारी सरकार को दोहराएगी।”
Assembly Election 2023 LIVE UPDATES : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता… यह कांग्रेस का बनाया हुआ प्रीपेड सीएम है…अगर गलती से भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो इस प्रीपेड कार्ड को कांग्रेस स्वाइप करके एटीएम से रोज हजारों-करोड़ रुपए निकाल कर ले जाएगी।”
Assembly Election 2023 LIVE UPDATES : छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मंत्री लखमा के गढ़ सुकमा में प्रचार करने उतरेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और भगवंत मान अकलतरा में रोड शो करेंगे।
Assembly Election 2023 LIVE UPDATES : कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है. प्रियांक ने शुक्रवार (3 नवंबर) को कहा है कि अगर कांग्रेस आलाकमान कहता है तो वह मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। कर्नाटक में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री पद सिद्धारमैया संभाल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक को कर्नाटक कैबिनेट में जगह मिली हुई है और वह राज्य के आईटी मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Assembly Election 2023 LIVE UPDATES : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश की धान खरीदी को लेकर दिए गए बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 80 प्रतिशत राशि दिए जाने की स्वीकारोक्ति उन्होंने की है। हालांकि सुबह सच बोलने के बाद शाम को वह मुकर गए। वह अपने प्रेस वार्ता की वीडियो को अब टैंपर वीडियो बता रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस में भी सत्य कहने और स्वीकारने का साहस रखने वाले कुछ नेता हैं।
Assembly Election 2023 LIVE UPDATES : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लांच करने का कार्यक्रम दोपहर एक बजे आयोजित होगा।पार्टी सूत्र के अनुसार भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान हो सकते हैं। किसानों के कर्ज माफी का कांग्रेस कर चुकी है, इसका तोड़ भाजपा के घोषणा पत्र में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य व युवाओं पर फोकस किया जा सकता है।
Assembly Election 2023 LIVE UPDATES: हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियां अभी अपनी-अपनी जीत के दावे और वादे कर रही हैं।