पंजाब में मिली प्रचंड जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी कई राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इन्हीं राज्यों में से एक है हिमाचल प्रदेश, जहां शनिवार को आप नेता सतेंद्र जैन ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वो भी सभी सीटों पर। अब जब इस मामले पर हिमाचल से आने वाले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ बड़ा बोलते हैं, पीएम मोदी के खिलाफ उनकी जमानत जब्त हो गई थी।
अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स तंज कसते और सलाह देते हुए देखे जा सकते हैं। यूजर्स ने अनुराग ठाकुर को सलाह देते हुए कहा है कि हिमाचल में आप से बचकर रहे बीजेपी। अनुराग ठाकुर ने कहा था- “आप को उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिली। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई। वे केवल बड़ी बात करते हैं। उनके पास यहां कुछ नहीं है। हम हिमाचल प्रदेश में सत्ता में लौटेंगे”।
केंद्रीय मंत्री के इसी बयान को लेकर यूजर अंकित खन्ना (@ankit_khanna) ने लिखा- “तो खेल शुरू हो गया…AAP के लिए अच्छा है कि बीजेपी का बयान आने लगा है..अब विकल्प तलाश रहे लोग। अनुराग जी बच के रहना आप से”।
इसके अलावा एक अन्य यूजर आदित्य (@aapkaditya) ने अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- “आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद केजरीवाल को 2014 में वाराणसी में 2 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, वो भी बिना किसी संगठन के”।
एक और यूजर (@marutibhagat06) ने लिखा- “आम आदमी पार्टी अपने पूरे जोर और लाव लश्कर के साथ अगर हिमाचल चुनाव में उतर गई तो बड़े-बड़े और परिवारवादी नेताओं को धूल चाटनी पड़ जायेगी। दिल्ली और पंजाब में जलवा देखा नहीं आपने”।
बता दें कि हिमाचल में फिलहाल बीजेपी की सरकार है। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए अभी से आप तैयारियों में जुट गई है। शनिवार को सतेंद्र जैन ने एक रोड शो करके ऐलान कर दिया कि आप हिमाचल में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।