Andhra Pradesh Lok Sabha Election Results 2019: चुनाव आयोग के शाम पांच बजे तक के मतगणना रूझानों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस 25 लोकसभा सीटों में से 22 सीटों पर आगे चल रही है। शाम के ताजा रूझान के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस 22 और तेदेपा तीन सीटों पर आगे चल रही है। राज्य की कुल 25 लोकसभा सीटों पर सभी दलों ने अपने – अपने बूते चुनाव लड़ा था और कोई गठबंधन नहीं किया था। जबकि 2014 में तेदेपा और भाजपा ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था। बता दें कि अब से पहले के रूझानों में वाईएसआर कांग्रेस सभी 25 सीटों पर आगे चल रही थी।

इससे पहले, आंध्र प्रदेश में संपन्न विधानसभा चुनाव की मतगणना में विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस शानदार जीत की दिशा में बढ़ रही थी। वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस राज्य की 150 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही थी। सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की बढ़त महज 24 सीटों पर सिमट गयी है। फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। वाई एस जगनमोहन रेड्डी नीत वाईएसआरसी 175 सीटों वाली विधानसभा में तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत ला सकता है।वाईएसआरसी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के विधायक दल की बैठक 25 मई को जगनमोहन रेड्डी को अपना नेता चुनने के लिए होगी।

सूत्रों ने बताया कि रेड्डी मंदिरों के शहर तिरुपति में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। रेड्डी ने इस जीत को जनता की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि वाईएसआरसी की जीत अपेक्षित थी। रेड्डी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने वाईएसआरसी की शानदार जीत के लिए वोट किया। मैं बड़ी संख्या में वोट करने के लिए भी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने वोट करके लोकतंत्र के मूल्यों को बढ़ाया।’’

Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list 

उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा, ‘‘मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।’’ ईसी के रुझानों के अनुसार, वाईएसआरसी जीत की तरफ है। ऐसे समय में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रेड्डी को फोन करके उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी। राव ने रेड्डी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि वह आंध्र प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे। वहीं अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए वाईएसआरसी प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी।