Lok Sabha Election 2019: आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में जगह-जगह इनकम टैक्स की छापेमारी और चीफ सेक्रेटरी का ट्रांसफर किए जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि मैं देखूंगा कि वे कल या परसों मुझे गिरफ्तार करेंगे या नहीं। नायडू ने कहा कि बिना दोष बताए आप कैसे किसी का ट्रांसफर कर सकते हैं? उन्होंने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर भी सवाल खड़ा किया। बता दें कि छापेमारी के विरोध में धरने पर बैठेने वाले नायडू ने कहा था कि ये एक चुनावी साजिश है लेकिन वो पीएम मोदी से डरने वाले नहीं हैं।

National Hindi News, 6 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले चंद्रबाबू नायडू: टीडीपी प्रमुख सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेठा का ट्रांसफर किए जाने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आखिर चुनाव आयोग ने किस गलती के लिए मुख्य सचिव का ट्रांसफर किया? आपने क्या गलती, उसे बताए बिना आप कैसे किसी का ट्रांसफर कर सकते हैं? चुनाव आयोग को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए।” इसके बाद उन्होंने कहा. ‘मैं मुख्य सचिव के ट्रांसफर की निंदा कर रहा हूं। मैं आंध्र के खिलाफ केंद्र की साजिशों की भी निंदा करता हूं। मैं देखूंगा कि वे कल या परसों मुझे गिरफ्तार करेंगे या नहीं।” इसके अलावा नायडू ने विशाखापत्तनम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि हो सकता है मुझे भी एक या दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाए।

कहां-कहां पड़े छापे: दरअसल, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले टीडीपी सांसद एम मुरली मोहन से जुड़ी जगह पर छापेमारी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान करीब दो करोड़ रुपए कैश जब्त किए गए थे। इसके अलावा टीडीपी नेता पुट्टा सुधाकर के यहां भी छापेमारी की गई थी। बता दें कि करीब आधा दर्जन टीडीपी नेताओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की गई।