Exit Poll Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें व अंतिम चरण के मतदान समाप्त होते ही सभी जगह Exit Polls आने शुरू हो गए। सभी सर्वे में NDA को बढ़त दिखाई गई है। वहीं, कई एग्जिट पोल में एनडीए बहुमत के पार बताया गया है। हालांकि, विरोधी दलों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाया तो जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अब हमें टीवी बंद कर देने चाहिए, क्योंकि एग्जिट पोल तो कभी गलत नहीं होते।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल: टाइम्स नाऊ-वीएमआर एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को कुल 306 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। C-VOTER के सर्वे में  एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365, यूपीए गठबंधन को 77-108 और अन्य को 69-95 सीट मिलने के आसार जताए गए हैं। हालांकि, एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में त्रिशंकु लोकसभा के आसार जताए गए हैं। 542 में से 267 सीटें जीतकर एनडीए सबसे आगे रह सकता है, जबकि यूपीए गठबंधन को 127 सीटें मिल सकती हैं। अन्य दलों को 148 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

ABP-CVoter Exit Poll Results 2019

कांग्रेस ने कही यह बात: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को गलत करार दिया है। उनका कहना है कि कुछ तो गड़बड़ हुई है। एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करना चाहिए। 23 तारीख को नतीजे आश्चर्यचकित करेंगे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं जताया है। उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल गलत होते हैं।

Times Now-VMR Exit Poll Results

India Today-Axis Exit Poll Results 2019

उमर अब्दुल्ला बोले- बंद कर दो टीवी: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि अब तो हमें टीवी बंद कर देने चाहिए, क्योंकि एग्जिट पोल कभी गलत साबित नहीं होते।

India TV-CNX Exit Poll Results 2019 Updates

ममता ने कहा- बदली गईं EVM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एग्जिट पोल्स से नाखुश नजर आ रही हैं। उन्होंने भी एग्जिट पोल के आंकड़ों को गलत ठहराया। साथ ही, ईवीएम बदले जाने की आशंका भी जताई।

केजरीवाल ने साधी चुप्पी: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर बीजेपी के क्लीन स्वीप का अनुमान जताया गया है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है।