Lok Sabha Election 2019: सपा मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया। अखिलेश ने ट्वीट में लिखा – ” ‘विकास’ पूछ रहा है : भाजपा को आगामी चुनाव में उनके ख़िलाफ़ आने वाले नतीजों की ख़ुफ़िया रिपोर्ट मिल गई है क्या?” वहीं अखिलेश के ट्वीट पर यूजर्स ने अलग अलग रिएक्शन दिए हैं।
क्या है अखिलेश का ट्वीट: अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘विकास’ पूछ रहा है : भाजपा को आगामी चुनाव में उनके ख़िलाफ़ आने वाले नतीजों की ख़ुफ़िया रिपोर्ट मिल गई है क्या? शायद तभी उसमें इतनी बेचैनी है। आज भाजपा को हर गांव-शहर व दल के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा का विपक्ष पर लगातार आरोप लगाना, उनकी हताशा का प्रतीक है।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
सोशल मीडिया पर रिएक्शन: अखिलेश यादव के ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है। एक यूजर (Rajputbi) ने लिखा- अखिलेश अगर विकास नही होता तो जनता मोदी जी के साथ नही होती.. तुमको अपने अपने बुआ के साथ गड़बंधन नही करना पड़ता!! विकास तुमको तभी दिखेगा जब तुम राष्ट्रवाद का चश्मा पहनो गे। वहीं एक दूसरे यूजर (gourav_doda) ने लिखा- देश को एक खानदान ने लूटा भाजपा में कहां दम था, चम्मचो ने अध्यक्ष भी उसको चुना जिस मे दिमाग कम था। इसके साथ ही एक और यूजर (modanwalpriy) ने लिखा- महागठबंधन ही तय करेगा पीएम कौन बनेगा, चौकीदार तो चोर है। एक यूजर (pramila2710) ने अखिलेश पर हमला करते हुए लिखा- मोदी ने अगर कुछ किया ही नहीं तो फिर एक दूसरे के घोर विरोधी आपस में गठबंधन क्यों कर रहे हैं? मोदी ने मायावती से गठबंधन करने पर मजबूर कर दिया। देश का पैसा चोरी कर के आय से अधिक संपत्ति जमा करने वाले चोर दूसरे से सवाल पूछ रहे हैं?
जारी है बयनाों का सिलसिला: गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों की मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही बयानों और राजनीतिक हमलों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। बता दें कि एक तरफ जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम पद का दावेदार होने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राहुल गांधी को ‘बच्चा’ बताया है। वहीं राजनीतिक बयानों के साथ ही नेताओं द्वारा पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है।