पांच राज्यों में चुनावी प्रक्रिया भले ही खत्म हो गई है, हार-जीत तय हो चुकी हो, लेकिन ईवीएम को लेकर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर से ईवीएम को लेकर हल्ला बोला है। सपा नेता ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से गुहार भी लगाई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल रहा है। जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि चुनाव अधिकारी खुद ईवीएम बदलने की बात कर रहे हैं। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि जब अधिकारी खुद कह रहे हैं कि ईवीएम बदला गया तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।

अखिलेश यादव ने कहा- “EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है।”

ऑडियो में अधिकारी कह रहा है कि बिहार में भी ऐसा ही हुआ था, यहां भी ऐसा ही हो रहा है। अपने आप को अधिकारी होने का दावा करने वाले शख्स ने कहा- “हमने इसपर बात करने की कोशिश की थी, तो सबसे पहले एसएचओ ने धमका दिया, बोला कि नौकरी करना है कि नहीं। बाल बच्चे वाला आदमी हूं”।

इस ऑडियो को लेकर यूपी की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। हालांकि अभी तक ना तो बीजेपी की ओर से ना ही प्रशासन या चुनाव आयोग की ओर इस ऑडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि यूपी में बीजेपी ने सत्ता अपने पास बरकरार रखी है, हालांकि उसकी सीटें इस बार घटी है।

वहीं सपा की सीटें पिछली बार से बढ़ी तो जरूर लेकिन वो सत्ता से दूर ही है। मतदान के बाद कई बार ईवीएम को लेकर यूपी में बवाल हो चुका है, अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है।