Election Results 2019: 2019 लोकसभा चुनाव के 7 चरणों में मतदान के बाद 23 मई 2019 को चुनाव के नतीजे सामने आए। इन नतीजों में 2004 के बाद पहली बार राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के अमेठी में हार मिली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 55120 वोटों से हराया। राहुल को हार का स्वाद चखाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार (24 मई) सुबह एक ट्वीट किया। स्मृति ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘एक नयी सुबह अमेठी के लिए , एक नया संकल्प। धन्यवाद अमेठी शत शत नमन । आपने विकास पर विश्वास जताया, कमल का फूल खिलाया। अमेठी का आभार।’ वहीं गुरुवार (23 मई) को जीत के बाद भी स्मृति ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता …’
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
राहुल और स्मृति को कितने मिले वोट्स: बता दें कि बीजेपी की ओर से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में टक्कर देने उतरीं स्मृति ईरानी को 468514 वोट मिले। यानी वोट प्रतिशत की बात करें तो स्मृति को 49.71 प्रतिशत वोट मिले। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 413394 वोट मिले। इसके साथ ही बात अगर राहुल गांधी के वोट प्रतिशत की करें तो उन्हें 43.86 प्रतिशत वोट मिले। यानी स्मृति ईरानी ने 55120 वोटों से राहुल को हराया।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list
2014 में स्मृति की मिली थी हार: बता दें कि 2004 से राहुल गांधी लगातार इस सीट से जीतते हुए आ रहे हैं। 2014 में राहुल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने पहली बार स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा लेकिन स्मृति जीत का परचम नहीं लहरा पाईं। 2014 में राहुल ने स्मृति को 107903 वोटों से हराया था। राहुल को चुनौती देने के लिए 2014 में ही आम आदमी पार्टी की ओर से कुमार विश्वास को भी मैदान में उतारा गया था। हालांकि वो भी राहुल को चुनौती नहीं दे पाए थे और चौथे पायदान पर रहे थे।