पीएम नरेन्द्र मोदी के 22 राज्यों में करीब 100 लोकसभा सीटों पर सभा को संबोधित करने के बाद अब 28 मार्च से भाजपा आधिकारिक तौर पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करना शुरू करेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही वोटर्स को लुभाने और बयानों का सिलसिला शुरू हो चुका है।
कैपेंन के लिए आगे आए वरिष्ठ नेता: लोकसभा चुनाव के प्रचार- प्रसार के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी अपनी कमर कस ली है। ऐसे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अलग अलग टीम के साथ कई कैंपेन्स को देख रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी प्रदेशिक संगठन के साथ पीएम समेत अन्य स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में भी जुटा है। ताकि चुनाव के वक्त ज्यादा से ज्यादा वोटर्स तक पार्टी का मैसेज पहुंच सके।
मैं भी चौकीदार: बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में सभा को संबोधित किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी सभा की थी। वहीं पीएम मोदी ‘मैं भी चौकीदार’ को लेकर लोगों से बातचीत करने को तैयार हैं। पीएम मोदी के अलावा अमित शाह भी करीब 45 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक शाह ने 130 सीटों पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनका फीडबैक लिया है और माना जा रहा है कि इन सभी के आधार पर चुनावी रणनीति का अखिरी प्लान तैयार होगा। वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएम जल्दी ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के अलग अलग हिस्सों में आम लोगों के साथ संवाद करेंगे और 28 मार्च से जनसभाओं को संबोधित करना शुरू करेंगे।
चुनाव चरणों के मुताबिक पीएम करेंगे संबोधन: दरअसल सात चरणों में चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की जनसभा चरणों के हिसाब से तय की जाएगी। यानी जहां पहले चरण के चुनाव होंगे वहां सबसे पहले रैली जहां सांतवे चरण के होंगे वहां सबसे आखिरी में। भाजपा मीडिया सेल प्रमुख अनिल भुलानी का कहना है कि चुनाव के लिए कई प्रोग्राम हैं जिसमें ‘मेरा परिवार, भाजपा परिवार’ सहित ‘विजय संकल्प’ रैली शामिल हैं।