महेश केजरीवाल

भाजपा के बाद ‘रामराज्य’ की अवधारणा को लेकर आम आदमी पार्टी भी चुनावी समर में उतर गई है। रामराज्य की परिकल्पनाओं को पूरा करने के लिए पार्टी दस सिद्वांतों पर काम भी कर रही है। तीन साल पहले विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने 11 मिनट के भाषण में कहा था कि हमारी सरकार रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर काम रही है।

इस साल के शुरुआत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे। पार्टी का कहना है कि ‘रामराज्य’ की परिकल्पना काे साकार करने के लिए पिछले तीन साल से अधिक समय से सक्रिय काम कर रही है। आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी कोई भी काम खास वर्ग और व्यक्ति विशेष के लिए नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि ‘रामराज्य’ की अवधारणा को साकार करने के लिए पिछले दस साल में दिल्ली में अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त पानी और बिजली तथा महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी गई है। 10 मार्च 2021 मार्च को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा था कि श्रीराम हम सबके आराध्य हैं।

वो अयोध्या के राजा थे, उनके शासनकाल में सब अच्छा था। रामराज्य एक अवधारणा है। केजरीवाल ने विधानसभा में बताया कि सरकार ने किन दस अवधारणा को लेकर दिल्ली में काम कर रही है। दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में किए जा रहे दस प्रमुख कामों में दिल्ली में कोई भूखा न रहे इसके लिए अलग-अलग योजनाएं बना रही है।

‘ रामराज्य’ वेबसाइट शुरू

जनसत्ता : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रामनवमी के दिन आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘रामराज्य’ की अवधारणा को जाहिर करने के उद्देश्य से बुधवार को ‘आप का रामराज्य’ वेबसाइट की शुरूआत की। पार्टी मुख्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यह वेबसाइट ‘आप’ की ‘रामराज्य’ की अवधारणा को प्रदर्शित करने के साथ-साथ केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामकाज की भी जानकारी देगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है कि रामनवमी के मौके पर केजरीवाल अपने लोगों के बीच में मौजूद नहीं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को झूठे गवाहों के बयानों के आधार पर निराधार मामले में जेल भेजा गया है। सिंह ने कहा कि केजरीवाल की ‘रामराज्य’ की अवधारणा में कोई बड़ा या छोटा नहीं है और इसमें सभी के हित में काम किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए रामनवमी पर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान के तहत इस वेबसाइट की शुरुआत की गई है। उन्होंने दावा किया कि दुनिया केजरीवाल और आप सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से सीख रही है।