चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही समीकरण भी बदल रहे हैं। एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अगर आज ही चुनाव होते हैं तो फिर “मोदी राज” की वापसी होगी। इसमें एनडीए को 300, यूपीए को 116 और अन्‍य 127 सीटें मिल सकती हैं। वहीं अगर पीएम की पसंद की बात करें तो 56 फीसदी लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी को दोबारा देश का पीएम बनाया जाए। वहीं 36 फीसदी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी देश के पीएम बनें। अगर पूरे देश के वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो बीजेपी को 38 फीसदी, यूपीए को 26 फीसदी और अन्‍य को 36 फीसदी वोट मिलने वाले हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां यूपीए को 5 सीट मिलने वाली हैं। वहीं बीजेपी लीड एनडीए को 31 सीट मिल रही हैं। वहीं अगर महागठबंधन बन जाता है तो उसके खाते में 44 सीट जाती दिखाई दे रही हैं। अन्य के खाते में कोई सीट नहीं मिल रही है। अगर गठबंधन नहीं होता है तो बीएसपी और एसपी को 4-4 सीट मिलने वाली हैं। वहीं एनडीए के खाते में 70 सीट चली जाएंगी। अगर वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो यूपीए को यूपी में 7.9 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। एनडीए को 43.9 फीसदी और अगर महागठबंधन बन जाता है तो इसे 44.7 फीसदी वोट मिलेंगे। अन्य के खाते में 3.5 फीसदी वोट जाते नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए को 7 सीट मिलने वाली हैं। वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 22 सीटें मिल रही हैं। वहीं अन्य को यहां कोई सीट नहीं मिल रही है। मध्य प्रदेश में वोटिंग शेयर की बात करें तो यूपीए को 38.5 फीसदी वोट मिलने वाले हैं। वहीं एनडीए को 47.2 फीसदी वोट मिलने वाले हैं। वहीं अन्य को 14.3 फीसदी वोट मिलने वाले हैं।

इस बीच एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक बिहार में नीतीश कुमार के साथ आने से एनडीए को बंपर सीटें मिलती दिख रही हैं। अगर अभी चुनाव हुए तो लालू प्रसाद यादव की पार्टी के साथ हुए गठबंधन को सिर्फ छह सीटें मिलने का अनुमान है और एनडीए में खाते में 34 सीटें आ सकती हैं। बिहार में लोकसभा की कुल चालीस सीटें हैं। अगर वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो यहां यूपीए को 35.3 फीसदी एनडीए को 47.7 फीसदी और अन्य को 17 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं। पश्चिमी बंगाल की बात करें तो यहां यूपीए को 1, एनडीए को 9 और टीएमसी के खाते में 32 सीट जाती दिखाई दे रही हैं। यहां कुल 42 सीट हैं। अगर वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो यूपीए को 7.8 फीसदी, एनडीए को 31.5 फीसदी, सीपीएम को 14.5 फीसदी, टीएमसी को 41.2 फीसदी और अन्य के खाते में 5.1 फीसदी वोट जाते नजर आ रहे हैं।

अब महाराष्ट्र की बात करें तो यहां यूपीए को 14, एनडीए को 23, एनसीपी को 6 और शिवसेना को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं। यहां लोकसभा की कुल 48 सीट हैं। वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो यूपीए को 28.5 फीसदी, एनडीए को 37.8 फीसदी, एनसीपी को 13.5 फीसदी, शिवसेना को 8.5 फीसदी और अन्य को 11.7 फीसदी वोट मिल रहे हैं। अब तमिलनाडु की बात करें तो यहां लोकसभा की कुल 39 सीट हैं। यहां यूपीए के खाते में एक भी सीट जाती नजर नहीं आ रही है। एनडीए सिर्फ 1 सीट के साथ अपना खाता ही खोल पा रही है। डीएमके को 29 सीट मिलती नजर आ रही हैं। वहीं एआईडीएमके को 9 सीटें ही मिल रही हैं। वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो यहां यूपीए को 2.3 फीसदी, एनडीए को 9.5 फीसदी, डीएमके को 43.6 फीसदी, एआईडीएमके को 33 फीसदी और अन्य के खाते में 11.5 फीसदी वोट जाते नजर आ रहे हैं।