एबीपी – सी वोटर सर्वे के अनुसार उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। सर्वे में 40 फीसदी लोगों ने माना है कि इस बार के चुनाव में भाजपा ने दागियों को बड़ी संख्या में टिकट बांटे हैं। वहीं पिछले दिनों एक रैली में योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए गर्मी वाले बयान को भी 50% से ज्यादा लोगों ने गलत ठहराया है।

एबीपी – सी वोटर ने अपने सर्वे में उत्तरप्रदेश के मतदाताओं से यह पूछा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में किस पार्टियों ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिए हैं। सर्वे के अनुसार 40 प्रतिशत लोगों ने माना कि बीजेपी ने ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। वहीं 30% ने माना कि समाजवादी पार्टी ने ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। इसके अलावा 15 प्रतिशत लोगों का कहना है कि दोनों ही पार्टियों ने ज्यादा दागियों को टिकट दिए। वहीं 15% लोगों ने जवाब दिया कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है।

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर भी एबीपी- सी वोटर ने सर्वे किया। सर्वे में 36% लोगों ने कहा कि उनका यह बयान सही है। वहीं 53% ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान को गलत ठहराया। जबकि 11% लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया। 

बता दें कि रविवार को योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में कहा था कि ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी। मैं मई और जून की गर्मी में भी शिमला बना देता हूं। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च का होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी।