लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान जारी है। अभी तक रफ्तार कुछ सुस्त दिखाई दे रही है, लेकिन कई जगह पर अभी से ही खराब EVM की शिकायतें आने लगी हैं। बात चाहे दिल्ली की हो, चाहे बंगाल की या फिर किसी दूसरे इलाके की, कई जगहों पर इस समय लोग घंटों से लाइन में लगे हैं, लेकिन वे अपनी वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं।

दिल्ली में क्या शिकायत?

राजधानी दिल्ली में तो आतिशी ने आरोप लगा दिया है कि जहां पर भी इंडिया गठबंधन का वोट है, वहां पर इस समय धीमी वोटिंग देखने को मिल रही है। उनकी तरफ से सीधे तौर पर कहा गया है कि दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने आदेश दिया है कि जहां पर भी इंडिया गठबंधन का वोट है, वहां पर धीमी रफ्तार से वोटिंग हो। इसी तरह चांदनी चौक इलाके में भी खराब EVM की खबर सामने आई है, कुछ और जगह पर दिल्ली में इस समय 2 घंटे से लोग नाराज हैं, वे अपना वोट अभी तक कास्ट नहीं कर पाए हैं।

ओडिशा में क्यों बवाल?

इसी तरह पूर्वोत्तर के राज्य ओडिशा में भी छठे चरण में वोटिंग जारी है, लेकिन यहां पर भी इस समय खराब EVM की बात सामने आ गई है। खुद पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने बताया है कि पुरी में काफी देर से एक बूथ पर ईवीएम खराब पड़ी है, लोग बिना वोट किए वापस जा चुके हैं, ऐसे में उनकी तरफ से चुनाव आयोग से मांग की गई है कि जितनी देर ईवीएम खराब हुई, उतना ही समय वोटिंग का बढ़ा देना चाहिए।

कश्मीर में मुफ्ती की शिकायत

बात अगर जम्मू कश्मीर की करें तो वहां पर अनंतनाग राजौरी में छठे चरण में मतदान किया जा रहा है। लेकिन यहां से प्रत्याशी महबूबा मुफ्ति भी खासा खफा चल रही हैं। उन्होंने दो टूक कहा है कि बड़े स्तर पर छेड़खानी की जा रही है, EVM के साथ सेटिंग हुई है, उन्होंने यहां तक आरोप लगा दिया है कि 1987 वाली धांधली को फिर दोहराने की साजिश हो रही है। उनके मुताबिक पार्टी कार्यकर्ता द्वारा लगातार जानकारी दी जा रही है कि कई जगहों पर इस समय ईवीएम ठीक तरह से काम नहीं कर रही हैं। मुफ्ति ने तो यहां तक कह दिया कि उनके कार्यकर्ताओं को और उनके समर्थकों को इस समय बंदी बनाया गया है।

बंगाल में टीएमसी का आरोप

इस समय पश्चिम बंगाल में भी कुछ जगहों पर तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगा दिया है कि कुछ जगहों पर ऐसी ईवीएम मिली हैं जिन पर बीजेपी का टैग लगा हुआ है। बांकुरा की रघुनाथपुर को लेकर कहा जा रहा है कि वहां पर पांच ऐसी ईवीएम मिली हैं जिन पर बीजेपी का टैग लगा हुआ है, इसी वजह से चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई है।

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

अभी के लिए चुनाव आयोग ने खराब ईवीएम की समस्या को लेकर कहा है कि वे हर मामले की जांच कर रहे हैं, अगर कुछ भी गलत पाया जाएगा तो सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस फेज में कुल 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, पिछली बार बीजेपी ने अकेले 40 सीटें जीत ली थीं, कांग्रेस का तो खाता तक नहीं खुला था।