2019 Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच चल रहे गठबंधन के कयासों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं होगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला लिया गया।
दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की बात चल रही थी। लेकिन इस बीच राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद शीला दीक्षित ने मीडिया के सामने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से इस बारे में फैसला किया गया है कि कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं होगा। गौरतलब है कि आप जहां कांग्रेस से गठबंधन के पक्ष में थी तो वहीं कांग्रेस के कई नेता इसके विरोध में थे। हालांकि शीला दीक्षित के बयान के बाद अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है। इसके बाद अब दिल्ली में आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
राहुल गांधी से बैठक के बाद लिया फैसला- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (मंगलवार) आप से गठबंधन के मुद्दे पर एक अहम बैठक ली। इस बैठ में प्रियंका गांधी, शीला दीक्षित समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस बैठक से बाहर निकलने के बाद शीला दीक्षित ने ऐलान कर दिया कि दिल्ली में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी, उसका आप के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

