2019 Lok Sabha Election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (9 मार्च) को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए एयर स्ट्राइक को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जिसकी रगों में हिंदुस्तान का खून है, उसको शक होना चाहिए क्या? जो भारत मां की जय बोलता है, उसको शक होना चाहिए क्या? ये शक करने वाले लोग कौन हैं? ऐसे लोगों की बातों पर भरोसा करोगे क्या?’’ बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन यूपी पर हैं। इसके तहत यूपी के अलग-अलग शहरों में लगातार दौरे कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद का दौरा किया था। वहीं, शनिवार को वे नोएडा-ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यहां उन्होंने नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो लाइन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही, दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया। इसके अलावा वीडियो लिंक के माध्यम से खुर्जा और बक्सर में पावर प्लांट का शिलान्यास किया।
एयर स्ट्राइक पर यह बोले पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को यह समझ आ गया है कि यह पुराना भारत नहीं है। देश के वीर जवान उन्हें जमकर जवाब दे रहे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक के तौर पर सतर्क रहकर हमें भी अपना दायित्व निभाना है। पाकिस्तान ने ही सबसे पहले सबसे पहले ट्वीट करके कहा कि भारत की सेना ने हमारे घर में घुसकर मारा है। इसके बाद हमारे देश में ऐसे सिरफिरे लोग हैं, जिन्होंने 8-9 बजते ही कहना शुरू कर दिया कि पता नहीं यह बालाकोट कहां है और वहां क्या हुआ? जिसकी रगों में हिंदुस्तान का खून है, उसको शक होना चाहिए क्या? जो भारत मां की जय बोलता है, उसको शक होना चाहिए क्या? ये शक करने वाले लोग कौन हैं? ऐसे लोगों की बातों पर भरोसा करोगे क्या?’’
PM Modi in Greater Noida Live: जानें क्या बोले पीएम मोदी
नोएडा की पहचान बताई : पीएम मोदी बोले, ‘‘पहले घोटाले और लूट नोएडा की पहचान होते थे। जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, इसकी पहचान विकास से होने लगी है। पहले पूरे देश में सिर्फ 2 मोबाइल बनाने वाली कंपनियां थीं, लेकिन अब करीब 125 कंपनियां देश में ही स्मार्टफोन बना रही हैं।’’
पीएम बोले- जो भ्रष्ट, उसे मोदी से कष्ट : प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा रैली के दौरान कहा कि मैं हिंदुस्तान की जय-जयकार के लिए काम करता हूं। हमारी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर दिया। पहले एलईडी बल्ब 350 रुपए में मिलता था, जो अब 40 रुपए में मिलने लगा। हमारी वजह से कुछ लोगों की दुकान बंद हो गई है। जो भ्रष्ट है, सिर्फ उसे ही मोदी से कष्ट है। मैं छोटे सपने नहीं देखता हूं। अब मोदी को गाली देने की होड़ लगी हुई है। उन्हें लगता है कि मोदी को गाली देने से वोट मिल जाएगा। वे मोदी को गाली देते-देते अब देश को गाली देने लगे हैं।