2019 Lok Sabha Election से पहले देश में बदली राजनीतिक परिस्थितियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के धुले में राहुल ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘सीआरपीएफ पर आक्रमण हुआ, जवान शहीद हुए थे। लड़ाई चल रही थी, बम गिराए जा रहे थे। मैंने साफ कहा कि इस समय कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता-नेता सरकार पर कोई भी आरोप नहीं लगाएगा, क्योंकि लड़ाई चल रही थी। ऐसे में हिंदुस्तान को एक साथ खड़ा होना है। मैंने अपने लोगों से कहा था बम गिरने बंद होंगे फिर से हम राजनीति शुरू कर देंगे लेकिन जब तक हमारे लोग शहीद हो रहे हैं कांग्रेस कोई राजनीतिक आक्रमण नहीं करेगी।’
इसके बाद राहुल ने यह भी कहा, ‘पुलवामा में बम फटता है, प्रधानमंत्री मीडिया को कहते हैं हिंदुस्तान एक साथ खड़ा है और उसी समय कांग्रेस और विपक्ष पर आक्रमण करते हैं।’ राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसी स्थिति में भी अपना पीआर करने के लिए पांच मिनट तक नहीं रूके।
इससे पहले राहुल की रैली से पहले कांग्रेस के करीब 1000 कार्यकर्ताओं ने मुंबई में एक बाइक रैली भी निकाली जिसमें राहुल के पोस्टर और कांग्रेस के झंडे लहराए गए। पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमले और उसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान की पनाह में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के चलते दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है। माना जा रहा है कि इसका देश की राजनीतिक परिस्थितियों पर खासा असर पड़ा है और लोकसभा चुनाव में भी असर देखने को मिल सकता है।
कांग्रेस ने भी नए सिरे से रणनीति तैयार कर ली है। पुलवामा हमले से ठीक पहले तक कांग्रेस में प्रियंका गांधी की एंट्री को लेकर खासा माहौल तैयार हुआ था लेकिन अब स्थितियां पूरी तरह से बदल चुकी हैं।