साल का आखिरी महीना दिसंबर जैसे-जैसे निकल रहा है वैसे-वैसे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ चुका है। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है और इसे ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जिन राज्यों में हाल ही में विंटर ब्रेक का ऐलान हुआ है उनमें दिल्ली, राजस्थान, यूपी और बिहार का नाम शामिल है।
इस आर्टिकल में आपको स्टेट वाइज पूरी लिस्ट मिलेगा जहां स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान हो चुका है।
दिल्ली
दिल्ली में सरकारी स्कूलों के लिए 1 से 15 जनवरी तक विंटर ब्रेक का ऐलान हुआ है। इसके अलावा क्रिसमस के खास अवसर पर 25 दिसंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करने के प्रयास में शीतकालीन अवकाश के दौरान दस दिनों के लिए कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल खुले रहेंगे। निदेशालय ने शिक्षकों को कक्षा 9 से 11 तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय अनिवार्य रूप से प्रतिदिन पढ़ाने का निर्देश दिया है।
राजस्थान में 5 जनवरी तक रहेंगी छुट्टियां
राजस्थान में भी विंटर ब्रेक का ऐलान हो गया है। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रखने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह घोषणा की थी।
बिहार
बिहार में अभी विंटर ब्रेक का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही छुट्टियों का एलान कर दिया जाएगा। पिछले साल यानी 2024 में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टी पड़ी थी।
मध्य प्रदेश
एमपी के स्कूलों में विंटर ब्रेक की घोषणा हो चुकी है। इस राज्य में विंटर ब्रेक 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक रहेगा। 5 दिसंबर को रविवार होने के कारण अब स्कूल 6 जनवरी 2025 को फिर से खुलेंगे।
पंजाब
पंजाब सरकार ने भी स्कूलों में विंटर ब्रेक का ऐलान कर दिया है। पंजाब में 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल 1 जनवरी 2025 को फिर से खुलेंगे।
छत्तीसगढ़
इस राज्य में भी स्कूलों में 23 से 28 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। 29 तारीख को रविवार है जिस कारण स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद स्कूल 30 दिसंबर से खुल जाएंगे, लेकिन रायपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेंगे।
जम्मू और कश्मीर
इस पहाड़ी राज्य में तो सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। कश्मीर सफेद चादर से ढक चुका है। ऐसे में वहां अच्छी खासी ठंड ने दस्तक दे दी है। जम्मू-कश्मीर में कक्षा 5 तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे।