पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने इस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
27 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार पात्र हैं वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Examination सेक्शन में wbjeeb वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और CANDIDATE ACTIVITY BOARD वाले सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
CSIR NET Result 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल आंसर की जारी, रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट?
क्यों आयोजित होती है यह परीक्षा?
बता दें कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पश्चिम बंगाल में विभिन्न विश्वविद्यालयों, सरकारी कॉलेजों और स्व-वित्तपोषित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थानों में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा OMR शीट आधारित होगी।
परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
एग्जाम के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ जरूर साथ रखें। आईडी प्रूफ में आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा सकता है।