पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं। WB HS परिणाम 2020 में कुल 30,220 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 92.22% दर्ज किया गया, जबकि मानविकी स्ट्रीम का पास प्रतिशत 88.74% रहा। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष महुआ दास ने दोपहर 03:30 बजे 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। अब छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in तथा wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

WB Board WBCHSE HS 12th Result 2020 LIVE: Check Here

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब रिजल्‍ट पेज पर अपना रोल नंबर जैसे अन्‍य डीटेल्‍स दर्ज करके सब्मिट करना होगा। रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर ही आ जाएगा जिसे छात्र सेव भी कर सकेंगे। यह केवल प्रोविजनल मार्कशीट होगी तथा ओर‍िजिनल मार्कशीट छात्रों को उनके संबंधित स्‍कूलों से ही प्राप्‍त होगी। रिजल्‍ट से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।

West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE: Check Here

Live Blog

Wbchse.nic.in, West Bengal Board HS 12th Result 2020: 

16:47 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020: रोल नंबर की मदद से चेक करें रिजल्‍ट

छात्र अपने रोल नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

16:24 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: 6.8 लाख से अधिक छात्र पास

इस साल WB HS परीक्षा के लिए 7,75,364 छात्रों ने पंजीकरण किया, जिसमें 7,61,583 उपस्थित हुए और 6,80,057 छात्रों ने परीक्षा पास की।

16:13 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: पासिंग प्रतिशत में अच्छा सुधार हुआ

पिछले वर्ष की तुलना में, डब्ल्यूबी एचएस परिणाम का पास प्रतिशत 3.84% बेहतर हुआ है। WB HS परिणाम 2019 का पास प्रतिशत 86.29% था जबकि इस वर्ष पास प्रतिशत 90.13% दर्ज किया गया।

16:09 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: CM ममता बनर्जी ने दी बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर के जरिए छात्रों को बधाई दी।

15:59 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: 30,220 छात्रों के 90% से ज्यादा

WB HS परिणाम 2020 में कुल 30,220 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

15:42 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: Amphan से भी प्रभावित हुई मूल्यांक प्रक्रिया

WBCHSE के अध्यक्ष महुआ दास ने कहा कि चक्रवात अम्फन ने 20 मई को बंगाल को प्रभावित किया, जिससे मूल्यांकन प्रक्रिया भी प्रभावित हुई।

15:33 (IST)17 Jul 2020
अध्यक्ष महुआ दास ने शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष महुआ दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और मीडिया को संबोधित कर रहे हैं।

15:31 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: डिजिटल मार्क शीट

एचएस काउंसिल के एक अधिकारी के मुताबिक, छात्रों को डिजिटल मार्क शीट देने की योजना बनाई गई है ताकि छात्रों को किसी भी लापता डेटा के बारे में चिंता करने की ज़रूरत न हो, जब तक कि उन्हें 31 जुलाई से वितरित की जाने वाली उनकी मार्कशीट की हार्ड कॉपी प्राप्त न हो जाए।

15:23 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: शुरू हो रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिजल्‍ट बोर्ड द्वारा दोपहर 03:30 बजे जारी किया जाएगा। हालांकि, छात्रों को उनका रिजल्‍ट चेक करने का लिंक 04 बजे से वेबसाइट पर मिल सकेगा।

15:18 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: अच्छा नहीं आया रिजल्ट तो क्या करें?

दरअसल, जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे उन विषयों के लिए चेकिंग या दोबारा देने की अपील कर सकते हैं। हालांकि ये कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों पर निर्भर हो सकता है। हालात सामान्य होने पर ये प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

14:55 (IST)17 Jul 2020
West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: रिजल्ट के लिए मूल्यांकन योजना

डब्ल्यूबी बोर्ड द्वारा जारी मूल्यांकन फॉर्मूले के अनुसार, आयोजित किए गए प्रैक्टिकल में सबसे अच्छे अंक को रद्द विषयों में अंक दिए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो पहले से जिन विषयों में छात्रों ने अंक हासिल किए हैं कुल प्रतिशत को शेष विषयों में अंक दिए जाएंगे।

14:46 (IST)17 Jul 2020
86.29% रहा था पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल 7,77,000 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनके रिजल्ट परिषद ने 27 मई 2019 को घोषित किए थे। 2019 डब्ल्यूबी 12वीं के परिणाम में कुल पास प्रतिशत 86.29% रहा था।

14:44 (IST)17 Jul 2020
Wbchse.nic.in, West Bengal Board HS 12th Result 2020 LIVE Updates: 1 घंटा और...

नतीजे दोपहर 3.30 बजे घोषित किए जाएंगे, जबकि आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर शाम 4 बजे के बाद स्कोर उपलब्ध होंगे।