पश्चिम बंगाल में 10वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा का परिणाम 2 मई को जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी है वह 2 मई को पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सुबह 9 बजे जारी होगा रिजल्ट

बोर्ड के आधिकारिक नोटिस में रिजल्ट की घोषणा का समय भी बताया गया है। नोटिस में लिखा है,”यह सभी संबंधित लोगों की जानकारी के लिए है कि माध्यमिक परीक्षा (SE), 2024 के परिणाम अध्यक्ष, तदर्थ समिति, डब्ल्यूबीबीएसई द्वारा 2 मई, 2024 को सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की जाएगी।”

10वीं की परीक्षा कब हुई थी आयोजित

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 10वीं की परीक्षा 2 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी और 10वीं की परीक्षा में तकरीबन 8.76 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। 10वीं के परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जा सकती है। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स के नाम और रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी साझा की जाएंगी।

8 मई को आएगा 12वीं का रिजल्ट

बता दें कि पश्चिम बंगाल 12वीं के रिजल्ट की तारीख की भी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। 12वीं का रिजल्ट 8 मई को दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के टॉपर्स और पासिंग प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लड़कों और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत भी बताया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्ट्रीम वाइस रिजल्ट की भी जानकारी दी जा सकती है।