संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम शेड्यूल की घोषणा की है। जो भी उम्मीदवार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जाने की तैयारी कर रहे हैं वह अपनी योग्यता के अनुसार इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
4 अगस्त को होगी परीक्षा
यूपीएससी की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 4 अगस्त 2024 को आयोजित होगी। अभी आयोग ने सिर्फ एग्जाम की तारीख जारी की है। यह परीक्षा देशभर में विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगा। पेपर में जनरल एबिलिटी एवं इंटेलिजेंस सब्जेक्ट के सवाल आएंगे। इसके अलावा पेपर-2 (Code No. 02) का आयोजन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक किया जाएगा। पेपर 2 में जनरल स्टडीज, एस्से एवं कॉम्प्रिहेंसन सब्जेक्ट पर सवाल पूछे जाएंगे।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड के बारे में भी जानना चाहेंगे कि वह कब जारी होंगे। बता दें कि प्रवेश पत्र को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड का लिंक यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा।
इन फोर्सेस में होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत CAPF में कुल 506 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। सीएपीएफ में असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआईसीएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एनएसजी, एसएसबी में भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के जरिए बीएसएफ में 186, सीआरपीएफ में 120, सीआईएसएफ में 100, आईटीबीपी में 58 पदों और एसएसबी में 42 पदों पर भर्ती की जाएगी।