UPPCS-J 2018 Result जारी होने के साथ ही यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग) के नाम एक नया रिकॉर्ड बन गया है। सबसे ज्यादा लोगों की भर्ती और सबसे जल्दी रिजल्ट जारी करने के मामले में यह रिकॉर्ड बना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार किसी प्रांतीय न्यायिक सेवा में इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होते ही महज तीन दिनों के भीतर शनिवार (20 जुलाई) की शाम को नतीजे जारी कर दिए गए। इसके साथ ही पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियां की गईं। इस बार 610 पदों के लिए नियुक्तियां की गई हैं।

जानिए अब तक कब, कितने पदों पर हुई भर्तीः आयोग की तरफ से 2012 में 76, 2013 में 125, 2015 में 197 और 2016 में 218 पदों पर नियुक्तियां की गई थीं। 2017 में परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी, वहीं 2018 में आयोजित हुई परीक्षा में भर्ती का रिकॉर्ड टूट गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार भी पहले 330 पदों पर नियुक्ति का ही फैसला हुआ था, लेकिन बाद में दो बार हुई बढ़ोतरी के साथ संख्या 610 तक पहुंच गई। दिसंबर 2018 में प्रारंभिक परीक्षा हुई थी, इसके बाद अब तक 7 महीने में ही अंतिम नतीजे भी जारी हो गए।

National Hindi News, 21 July 2019 LIVE Updates: दिनभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

Sheila Dikshit Demise News Updates: शीला दीक्षित से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

ये हैं टॉप-5ः आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर शनिवार (20 जुलाई) को रिलीज हुए परीक्षा परिणाम में गोंडा की आकांक्षा तिवारी सबसे आगे रहीं। दूसरे नंबर पर नैनीताल (उत्तराखंड) के हरिहर गुप्ता, तीसरे पर आजमगढ़ के प्रतीक तिवारी, चौथे पर गाजियाबाद की एकाग्रता सिंह और पांचवे पर गोंडा के गंधर्व पटेल रहे। यह परीक्षा तीन चरणों प्री, मेन और इंटरव्यू में आयोजित की जाती है।

Bihar News Today, 21 July 2019: बिहार से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए