यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे का कहर जारी है। इसके चलते कई स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है। वहीं कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। यूपी सरकार ने गुरुवार और शुक्रवार को कई शहरों के स्कूलों में छुट्टी कर दी है। इसके साथ ही कई शहरों के स्कूलों में घने कोहरे के कारण कक्षाओं का समय बदल दिया गया है। यानी अब छात्र नए समय के हिसाब से स्कूल जाएंगे। शिक्षा जिला अधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। वहीं बढ़ती ठंड और खराब मौसम के बीच कुछ शहरों में स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है।

यूपी में स्कूलों का बदला समय

यूपी सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल के समय में बदलाव किया है। राज्य में पड़ने वाली ठंड को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घने कोहरे और भीषण ठंड के कारण स्कूलों के खुलने और बंद होने समय में बदलाव किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने आज और कल के लिए कई शहरों में स्कूलों की छुट्टियों की भी घोषणा की है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों का समय बदल दिया गया है। नए आदेश के अनुसार, कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी। मथुरा के स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। अब मथुरा में स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है।

इन शहरों में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान

अलीगढ़ में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल आज और कल बंद रहेंगे। वहीं जालौन में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 31 दिसंबर, 2023 तक बंद रहेंगे। इसके अलावा शीत लहर के कारण यूपी सरकार ने 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक 15 दिनों के ब्रेक की घोषणा की है।