उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के 16 जिलों में सभी बोर्डों और मान्यता प्राप्त स्कूलों को 20 दिसंबर को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 21 दिसंबर रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे और अब 22 दिसंबर (सोमवार) से ही स्कूल खुलेंगे।

हालांकि, छुट्टियों को लेकर जिलों में अलग-अलग निर्देश जारी किए गए हैं। कहीं आठवीं तक तो कहीं 12वीं तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, जबकि कुछ जिलों में स्कूलों का समय परिवर्तित किया गया है।

यूपी के 16 जिलों में स्कूलों की छुट्टी का आदेश

बरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जौनपुर, औरैया, उरई (जालौन), हरदोई, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, गोंडा, पीलीभीत, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

यूपी के सात जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

भीषण सर्दी को देखते हुए सात जिलों के डीएम ने कक्षा 1 से 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है, जिसमें

संभल

कानपुर नगर

कानपुर देहात

उरई (जालौन)

हरदोई

औरैया

अंबेडकरनगर

इन जिलों में स्कूल अब सीधे 22 दिसंबर को खुलेंगे।

यूपी के नौ जिलों में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी

नौ जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है:

रामपुर

बरेली

गोंडा

हाथरस

शाहजहांपुर

पीलीभीत

जौनपुर

कासगंज

बदायूं

यूपी के इन जिलों में स्कूलों का समय बदला गया

आगरा: शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है।

प्रयागराज: फिलहाल मौसम में थोड़ी राहत रही, अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन शनिवार को फिर से घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।

यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में डेंस फॉग रेड अलर्ट (Dense Fog Red Alert) जारी किया है, जिनमें शामिल हैं:

कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत सहित आसपास के इलाके।

Jansatta Education Expert Advice

बच्चों को सुबह-शाम ठंड में बाहर भेजने से बचें

स्कूल जाने से पहले जिला प्रशासन या स्कूल की आधिकारिक सूचना जरूर देखें

कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें

छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से विशेष सुरक्षा दें