UP Police Constable New Exam Date 2024: इसी साल 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा आयोजित की गई कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2024 के रद्द होने के बाद नई तारीख का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। UPPRPB की ओर से नई एग्जाम तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बता दें कि फरवरी में जो परीक्षा आयोजित हुई थी उसे कुछ दिन बाद ही पेपर लीक की खबरें आने के बाद रद्द कर दिया गया था और उसके बाद यूपी सरकार ने परीक्षा को दोबारा कराने की समयसीमा 6 महीने रखी थी।
जल्द खत्म होगी 6 महीने की समयसीमा
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द हो जाने के बाद एक ट्वीट कर कहा था कि बोर्ड के द्वारा इस परीक्षा को दोबारा अगले 6 महीने के भीतर आयोजित कराया जाएगा। सरकार की यह समयसीमा जल्द ही खत्म होगी। ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लगातार अपडेट चेक करते रहें।
दिसंबर में आया था भर्ती का नोटिफिकेशन
बता दें कि UPPRPB ने 23 दिसंबर को 60244 रिक्तियों को पूरा करने के लिए कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। 27 दिसंबर से 16 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया चली थी और उसके बाद 17 और 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा के कुछ दिन बाद ही पेपर लीक की खबरों के चलते इस पेपर को कैंसिल कर दिया गया था।
48 लाख से कैंडिडेट्स ने किया था आवेदन
एग्जाम होने के बाद यूपी पुलिस के पास पेपर लीक की ढेरों एफआईआर दर्ज हुई थीं। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। इस भर्ती के लिए 48 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। इसमें 16 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया था। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में 2385 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।