यूपी पुलिस रेडियो कैडर में असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ की भर्ती 2022 के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 8 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट upprpbrp.onlinereg.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
क्या कहा गया है आधिकारिक नोटिस में?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शनिवार को एक पोस्ट जारी कर यह ऐलान किया कि यूपी पुलिस ने रेडियो कैडर में असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर सीधी भर्ती – 2022 के अंतर्गत लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थियों के लिए आगे की प्रक्रिया (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पीएसटी यानी फिजिकल टेस्ट) 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upprpbrp.onlinereg.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Education Budget 2025: एजुकेशन सेक्टर पर मोदी सरकार ने की पैसों की बारिश, इतना बढ़ा दिया बजट
8 जिलों में होगी परीक्षा
यूपी पुलिस की इस भर्ती का फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया प्रदेश के 8 जिलों में आयोजित की जाएगी। जिन जिलों में यह परीक्षा होगी उनमें आगरा, मेरठ, बरेली, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी एवं गोरखपुर शामिल है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर कोई दिक्कत आती है तो अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर- 044-47749013 पर संपर्क कर सकते हैं।
अगस्त 2024 से लंबित था फिजिकल टेस्ट
बता दें कि यूपी पुलिस की इस भर्ती की प्रक्रिया पिछले साल अगस्त से लंबित है। 2022 में इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। इसका नोटिफिकेशन 27 जनवरी 2022 में को जारी हुआ था। इसके बाद जनवरी-फरवरी 2024 में इसकी परीक्षा आयोजित हुई थी। इसके बाद इस परीक्षा का रिजल्ट 7 अगस्त 2024 को जारी हुआ था। परीक्षा में कुल 4586 उम्मीदवार पास हुए जो कि अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे।
कैसे डाउनलोड करेेेेेेेेेेेेे
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upprpbrp.onlinereg.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही DV/PST एडमिट कार्ड का लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब Log in पेज खुलेगा यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ-साथ कैप्चा कोड भी दर्ज करें और सबमिट करें।
अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।