यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट का इंतजार अब बस बहुत जल्द खत्म होने वाला है। इसकी फाइनल आंसर की 2 नवंबर को जारी की गई थी। 9 नवंबर तक आंसर की का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध रहा। अब बस उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अपडेट दिया है। सीएम योगी के मुताबिक, पुलिस विभाग ने रिजल्ट तैयार कर लिया है अब कभी भी नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
क्या कहा सीएम ने?
सीएम योगी ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पुलिस भर्ती रिजल्ट पर अपडेट देते हुए कहा कि परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। सीएम ने साथ ही यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी साझा की है। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं।
कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
बता दें की सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नवंबर के तीसरे हफ्ते में जारी होना है। माना जा रहा है कि रिजल्ट 15 नवंबर के बाद कभी भी जारी हो सकता है। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी।
कहां और कैसे चेक होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Notice सेक्शन में जाएं।
वहां रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जहां Candidate Log in करना होगा।
लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
Sign in करने के बाद आपको रिजल्ट से जुड़ी पीडीएफ फाइल मिल जाएगी। उसमें आप अपनी जानकारी सर्च कर सकते हैं।