उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम आज जारी होने की संभावना है। पुलिस विभाग की ओर से फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। हालांकि फाइनल आंसर की 2-3 दिन पहले भी जारी हुई थी, लेकिन उसमें स्टूडेंट्स ने कुछ त्रुटियां निकाली थी, जिसके बाद आंसर की को वेबसाइट से हटा लिया गया था। अब विभाग की ओर से नई आंसर की जारी की गई है। अब माना जा रहा है कि रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा।

UP Police Constable Final Answer Key Download Link

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस महीने के शुरुआत में कहा था कि यूपी पुलिस लिखित परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अब अक्टूबर का महीना भी खत्म हो चुका है। माना जा रहा है कि रिजल्ट समयसीमा खत्म होने के बाद ज्यादा लेट नहीं होगा। जिन कैंडिडेट्स ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी वह परिणाम जारी होने के बाद पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त की अवधि के बीच पांच दिनों में किया गया था, जिसमें 48,17,315 महिला और पुरुष उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख की बात करें तो परिणाम 25 से 30 अक्टूबर के बीच जारी किया जा सकता है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई करेंगे। फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे। शारीरिक परीक्षण का आयोजन अगले महीने यानी नवंबर में किया जा सकता है। रिजल्ट की ताजा अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।

Live Updates
13:44 (IST) 1 Nov 2024
UP Police Constable Result 2024 Live Updates: क्या कहा था यूपी के सीएम ने रिजल्ट को लेकर?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर इस महीने के शुरुआत में कहा था, “अधिकारी इस महीने के अंत तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी करें। रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, परीक्षाओं की शुचिता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।”

13:42 (IST) 1 Nov 2024
UP Police Constable Result 2024 Live Updates: अक्टूबर खत्म, कब आएगा रिजल्ट?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महीने के शुरुआत में यह कहा था कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस महीने के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा, लेकिन अक्टूबर का महीना खत्म हो गया है और रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है। अब रिजल्ट को लेकर अपडेट यह है कि परिणाम आज या कल में कभी भी जारी हो सकता है।