को आने वाले 6 महीनों में फिर कंडक्ट किया जाएगा कियोंकि 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई एग्जाम को पेपर लीक होने के चलते रद्द कर दिया गया था। जो उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में शामिल हुए वह बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए फिर से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर 60 हजार भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए पूरे देश से 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 43 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। अगर आपने भी इन भर्तियों में आवेदन किया है, जो यहां जान लीजिए नई एग्जाम डेट से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी।

UP Police Constable Re Exam 2024: कब आयोजित होगी परीक्षा ?

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आयोजित हुई परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा के रद्द होने के साथ अगले 6 महीनों में इस परीक्षा का आयोजन करने की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि अगले 6 महीने यानी मार्च से लेकर अगस्त के बीच में इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा।

UP Police Constable Re Exam 2024: यहां से होगी आधिकारिक घोषणा

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 को फिर से आयोजित करने की आधिकारिक घोषणा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी जिसमें नोटिफिकेशन के जरिए परीक्षा की तिथि को बताया जाएगा।

UP Police Constable Re Exam 2024: अब तक का घटनाक्रम

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अगले 6 महीनों में किया जाएगा जिसमें 60244 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। यूपी पुलिस की इन भर्तियों के लिए पहला नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था । इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर 2023 शुरू हो गए थे जिनकी लास्ट डेट 16 जनवरी 2024 थी। जिसके बाद 17 और 18 फरवरी को परीक्षा का आयोजन हुआ था।

UP Police Constable Re Exam 2024: एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को नहीं देना होगा कोई शुल्क

पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उम्मीदवारों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परिवहन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।