उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) बहुत जल्द यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। बोर्ड ने 25 जुलाई को पुन: परीक्षा की तारीख जारी की थी। पुन: परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी और 31 अगस्त को खत्म होगी। इस दौरान पेपर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगा। एडमिट कार्ड UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
UP Police Constable Admit Card 2024 Download Link: Check Here
इन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं। क्रेडेंशियल में रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि मांगी जा सकती है। यह जानकारी दर्ज कर आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाला एक अहम दस्तावेज है जिसके बिना आपको सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही दिए गए Top Notice सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
फिर जो पेज खुलेगा वहां मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें या उसका प्रिंट निकलवा लें।
पहले इसी साल फरवरी में हुई थी परीक्षा
बता दें कि यूपी पुलिस की पहले परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक की खबरों के बीच इस परीक्षा को रद्द घोषित कर दिया गया था और उस वक्त सरकार ने अगले 6 महीने के अंदर परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की घोषणा की थी। अब यह परीक्षा अगस्त में दोबारा होगी। अगस्त में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को यह परीक्षा होगी।