UP Police Constable Re Exam 2024 Admit Card: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती री एग्जाम एडमिट कार्ड का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होगा। 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उसे uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाले अहम दस्तावेजों में से एक है।
कब होगी परीक्षा?
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 25 जुलाई 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगा। इसके साथ ही बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 921 रिक्तियां जारी की थी जिसकी तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।
कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?
यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही “Admit Card for Written Re Exam of Police Constable – 2024″ लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे या तो डाउनलोड कर लें या फिर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एग्जाम पैटर्न
यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 300 मार्क्स का होगा। मार्किंग स्कीम की बात करें तो हर सही जवाब के लिए 2 नंबर मिलेंगे, जबकि हर गलत जवाब पर 0.5 मार्क्स काटे जाएंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में आयोजित होगी।
