उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, अब तक जो दावा किया जा रहा था कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते में जारी हो जाएगा उस दावे को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खारिज कर दिया है। सीएम योगी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) अक्टूबर के अंत तक यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित करेगा।
मुख्यमंत्री ने दिए हैं निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से यह बताया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने निर्देश दिए हैं कि सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम अक्टूबर के अंत तक जारी किया जाएगा। साथ ही पुलिस विभाग में खाली पड़े अन्य पदों पर भी भर्ती तेजी से शुरू की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में सभी परीक्षाओं की शुचिता हर हाल में सुनिश्चित हो। साथ ही, उन्होंने पुलिस कार्मिकों को ‘ई-पेंशन’ से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
जिन कैंडिडेट्स ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ यूपी पुलिस विभाग की ओर से फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी। बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुए थे। परीक्षा के साथ-साथ ही प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई थी।
लिखित परीक्षा पास करने के बाद आगे की प्रक्रिया?
यूपी पुलिस विभाग में 60 हजार कांस्टेबल पदों के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा थी। यह परीक्षा सबसे पहले इसी साल फरवरी में 17 और 18 तारीख को आयोजित हुई थी, लेकिन उस वक्त पेपर लीक की खबरों के चलते राज्य सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद यह परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित कराई गई। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे और वहां क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा।