UPPBPB UP Police Constable exam 2024 Date and Time, Sarkari Result Kab Aayega: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार खास तैयारी की गई है। प्रशासन इस बात पर पूरा ध्यान दे रहा है कि भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो। पेपर लीक का तो सवाल ही नहीं उठता, परीक्षा को सफलता पूर्व कराए जाने के लिए बारीकी से निगरानी की जा रही है। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले लगभग 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाए गए हैं। इस सभी के लिए परीक्षा के दौरान खास तैयारी की गई है। इन कैडिंडेट्स को परीक्षा से पहले केंद्र पर ढाई घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही इन्हें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट लाने के लिए कहा गया है। केंद्र पर इनकी ईकेवाईसी कराई जाएगी। इसके बाद ही इन्हें पेपर देने दिया जाएगा। इतना ही नहीं, परीक्षा के बाद भी इन 20 हजार संदिग्ध अभियर्थियों की स्कूटनी कराई जाएगी।

नकल रोकने के लिए खास तैयारी

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ 1541 पिछले 20 दिनों से ऐसे अपराधियों पर नजर रख रही है जो पिछले कई सालों से पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसे कामों में इन्वॉल्व हैं। बोर्ड की तरफ से इन सभी की लिस्ट यूपी पुलिस को सौंपी गई है। इसके अलावा टेलीग्राम के लगभग 10 चैनलों पर सक्रिय ठगी के गिरोह की भी जानकारी यूपी पुलिस के साथ शेयर की गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बोर्ड की तरफ से कैंडिडेट्स को ठगों से बचने के लिए सावधान किया जा रहा है।

बता दें कि कैंडिडेट्स के टाइम मैनेजमेंट के लिए परीक्षा केंद्रों के कमरे में 17 हजार कमरों में दीवार घड़ी लगाई गई है। जानकारी के अनुसार, इस बार कैंडिडेट्स को ओएमआर सीट भरने के लिए पांच मिनट एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। नकल रोकने के लिए सभी अभ्यर्थियों का आधार सत्यापित किया जाएगा। एडमिट कार्ड यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

नकल रोकने के लिए दो नोडल नियुक्त किए गए हैं, जिसमें एडीएम और पुलिस के एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से हर जिले में ऑब्जर्व (एसपी, एएसपी और डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी) भी नियुक्त किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जनसत्ता एजुकेशन सेक्शन समय-समय पर चेक करते रहें। हम यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बारे में लागातार पूरी जानकारी दे रहे हैं।