यूपी के हापुड़ में एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने कमाल कर दिया है। खुशखबरी ऐसी है कि उदयरामपुर नंगला गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिता यशपाल नागर और उनके बेटे का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में एक साथ हो गया है। दोनों जब एक साथ ज्वाइनिंग लेटर लेने लखनऊ पहुंचे तो लोग उनकी जोड़ी देखते रह गए। दोनों ने डिफेंस एक्सपो स्थल से नियुक्ति पत्र ले लिया है। इस खबर में के बारे में जानकर लोगों को हैरानी हो रहा है कि ऐसा कैसे संभव है क्योंकि दोनों के बीच उम्र का फासला काफी है।

TS Inter Supplementary Result 2025 Out LIVE: tgbie.cgg.gov.in पर जारी हुआ टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट, ऐसे चेक करें 1st और 2nd Year Marks memo

दरअसल, यशपाल नागर 2003 में आर्मी ऑर्डनेंस कोर में भर्ती हुए थे। उन्होंने 16 साल तक देश की सेवा की और फिर 2019 में रिटायर हो गए। इसके बाद वे दिल्ली में आर्मी ऑर्डनेंस कोर में नौकरी कर रहे थे। 2024 में उन्होंने अपने बेटे शेखर के साथ ही सिपाही भर्ती का पेपर दिया। दोनों ही परीक्षा में सफल रहे, अब यशपाल ने आर्मी ऑर्डनेंस कोर की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।

लखनऊ में नियुक्ति पत्र लेने जाने से पहले, पिता और पुत्र दोनों वहां से अन्य अभ्यर्थियों के साथ लखनऊ जा रहे थे, इसी बीच एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने उन्हें ब्रीफिंग दी। इसके बाद ही पता चला कि पिता और पुत्र एक साथ नियुक्ति पत्र लेने जा रहे हैं। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने यशपाल से बात की इस सफलता की पूरी कहानी सामने आई। यशपाल ने बताया कि वे पहले आर्मी में थी, रिटायर्ड होने बाद उन्होंने यूपी पुलिस में सिपाही के पद के लिए परीक्षा दी और पास हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने बेटे के साथ नियुक्ति पत्र लेने और ट्रेनिंग पर जाने को लेकर बहुत खुश हैं। छात्रों को सीख मिलती है कि सफलता हासिल करनी हो तो बहाना छोड़कर कोशिश में जुट जाना चाहिए, सफलता किसी भी उम्र में हासिल की जा सकती है। जरूरत है तो सिर्फ लगन औऱ मेहनत की।